ETV Bharat / entertainment

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' सीजन 2 का पावरफुल टीजर ट्रेलर रिलीज, सौरोन का दिखा अलग अंदाज - The Lord of the Rings 2 Trailer - THE LORD OF THE RINGS 2 TRAILER

'The Lord of the Rings: The Rings of Power' season 2 trailer: हॉलीवुड सीरीज 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

The Lord of the Rings
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (INSTAGRAM/Morfydd Clark)
author img

By ANI

Published : May 14, 2024, 11:04 PM IST

Updated : May 15, 2024, 10:59 PM IST

हैदराबाद: हॉलीवुड मूवी लवर्स के लिए गुडन्यूज है दरअसल फेमस हॉलीवुड सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. यह सीरीज अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

विलेन सौरोन का दिखा अलग अंदाज

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' पहली सीरीज की प्रीक्वल होगी. मंगलवार को इसका टीजर ट्रेलर रिलीज किया गया. इस मोस्ट अवेटेड टीजर ट्रेलर में अगर किसी ने ध्यान खींचा है तो वो है विलेन सौरोन का कैरेक्टर. जिसका काफी अलग अंदाज है. द रिंग्स ऑफ पावर का दूसरा सीजन 29 अगस्त को अंग्रजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.

फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

रिंग्स ऑफ द पावर का पहला सीजन आठ एपिसोड्स के साथ साल 2022 में रिलीज हुआ था. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की स्टोरी पर, द फैलोशिप ऑफ द रिंग्स, द टू टॉवर्स और द रिटर्न ऑफ द किंग बन चुकी है. लॉर्ड ऑफ द रिंग्स सीरीज के दुनियाभर में फैंस है और इसके दूसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज में से एक है और इस वर्ल्ड लेवल पर 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.

फिल्म की स्टार कास्ट में मोर्फिड क्लार्क, रॉबर्ट अरामायो, मार्केला केव्हनाघ, मैक्सिम बाल्ड्री, नाजनीन बोनियादी, चार्ली विकर्स कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: हॉलीवुड मूवी लवर्स के लिए गुडन्यूज है दरअसल फेमस हॉलीवुड सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. यह सीरीज अगले महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

विलेन सौरोन का दिखा अलग अंदाज

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' पहली सीरीज की प्रीक्वल होगी. मंगलवार को इसका टीजर ट्रेलर रिलीज किया गया. इस मोस्ट अवेटेड टीजर ट्रेलर में अगर किसी ने ध्यान खींचा है तो वो है विलेन सौरोन का कैरेक्टर. जिसका काफी अलग अंदाज है. द रिंग्स ऑफ पावर का दूसरा सीजन 29 अगस्त को अंग्रजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.

फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

रिंग्स ऑफ द पावर का पहला सीजन आठ एपिसोड्स के साथ साल 2022 में रिलीज हुआ था. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की स्टोरी पर, द फैलोशिप ऑफ द रिंग्स, द टू टॉवर्स और द रिटर्न ऑफ द किंग बन चुकी है. लॉर्ड ऑफ द रिंग्स सीरीज के दुनियाभर में फैंस है और इसके दूसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज में से एक है और इस वर्ल्ड लेवल पर 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.

फिल्म की स्टार कास्ट में मोर्फिड क्लार्क, रॉबर्ट अरामायो, मार्केला केव्हनाघ, मैक्सिम बाल्ड्री, नाजनीन बोनियादी, चार्ली विकर्स कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 15, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.