ETV Bharat / entertainment

हनुमान जयंती पर मेकर्स का फैंस को बड़ा तोहफा, 'द लेजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 4 की अनाउंस - The Legend Of Hanuman season 4 - THE LEGEND OF HANUMAN SEASON 4

'The Legend Of Hanuman' Season 4: डिज्नी+हॉटस्टार ने हनुमान जयंती के मौके पर 23 अप्रैल को 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट की.

the legend of hanuman 4
द लेंजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 23, 2024, 7:47 PM IST

मुंबई: डिज्नी+हॉटस्टार ने 23 अप्रैल को अपनी फेमस एनिमेटेड सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट की. यह अनाउंसमेंट भगवान हनुमान के जन्म का जश्न मनाते हुए हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर की गई थी. चौथे सीजन की स्टोरी क्या होगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस भगवान हनुमान की बहादुरी, भक्ति और अटूट विश्वास की और कहानियां देखने के लिए एक्साइटेड हैं. पिछले सीजन में हनुमान की शुरूआती लाइफ, भगवान राम के साथ उनकी मुलाकात, लंका की जर्नी और अच्छे-बुरे के बीच आखिरी लड़ाई को दिखाया गया था.

शरद केलकर ने रावण के कैरेक्टर को दी है आवाज

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' डिज्नी+हॉटस्टार के लिए क्रिटीक्स और कमर्शियल रूप से सफल रही है. शो का शानदार एनीमेशन, स्टोरी और हिंदू पौराणिक कथाओं का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आया है. एक्टर और 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के नए सीजन में रावण की आवाज देने वाले शरद केलकर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, 'द लीजेंड ऑफ हनुमान के नए सीजन में राक्षस राजा रावण को आवाज देना मेरे लिए एक बेहद शानदार एक्पीरियंस रहा है.

उन्होंने आगे बताया, 'यह शो एक पौराणिक कथा पर आधारित है और इसके माध्यम से मैंने स्वयं कई परतदार कहानियों की खोज की है, जिसने मुझे और अधिक जानने के लिए प्रेरित किया है, मेरा मानना है कि हमारे दर्शकों ने भी वैसा ही महसूस किया है, इसीलिए उनका सपोर्ट लगातार बना हुआ है. मैं दर्शकों के मनोरंजन के लिए इंतजार नहीं कर सकता डिज्नी+हॉटस्टार पर द लीजेंड ऑफ हनुमान के नए सीजन के साथ एनीमेशन को एक बार फिर से एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: डिज्नी+हॉटस्टार ने 23 अप्रैल को अपनी फेमस एनिमेटेड सीरीज 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट की. यह अनाउंसमेंट भगवान हनुमान के जन्म का जश्न मनाते हुए हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर की गई थी. चौथे सीजन की स्टोरी क्या होगी अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस भगवान हनुमान की बहादुरी, भक्ति और अटूट विश्वास की और कहानियां देखने के लिए एक्साइटेड हैं. पिछले सीजन में हनुमान की शुरूआती लाइफ, भगवान राम के साथ उनकी मुलाकात, लंका की जर्नी और अच्छे-बुरे के बीच आखिरी लड़ाई को दिखाया गया था.

शरद केलकर ने रावण के कैरेक्टर को दी है आवाज

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' डिज्नी+हॉटस्टार के लिए क्रिटीक्स और कमर्शियल रूप से सफल रही है. शो का शानदार एनीमेशन, स्टोरी और हिंदू पौराणिक कथाओं का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आया है. एक्टर और 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के नए सीजन में रावण की आवाज देने वाले शरद केलकर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, 'द लीजेंड ऑफ हनुमान के नए सीजन में राक्षस राजा रावण को आवाज देना मेरे लिए एक बेहद शानदार एक्पीरियंस रहा है.

उन्होंने आगे बताया, 'यह शो एक पौराणिक कथा पर आधारित है और इसके माध्यम से मैंने स्वयं कई परतदार कहानियों की खोज की है, जिसने मुझे और अधिक जानने के लिए प्रेरित किया है, मेरा मानना है कि हमारे दर्शकों ने भी वैसा ही महसूस किया है, इसीलिए उनका सपोर्ट लगातार बना हुआ है. मैं दर्शकों के मनोरंजन के लिए इंतजार नहीं कर सकता डिज्नी+हॉटस्टार पर द लीजेंड ऑफ हनुमान के नए सीजन के साथ एनीमेशन को एक बार फिर से एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.