मुंबई: द ग्रेट इंडियन कपिल शो की पूरी टीम हाल ही में अमृतसर में वाघा बॉर्डर पर पहुंची. कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक सहित टीम के सदस्यों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. उन्होने बीएसएफ जवानों के जज्बे और डेडिकेशन को सेल्यूट किया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें से एक तस्वीर में कपिल वाघा बॉर्डर पर फैंस से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में टीम बीएसएफ कर्मियों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. पूरी टीम अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसका दूसरा सीजन शुरू होने वाला है.
शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर हुआ रिलीज
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के मोस्ट अवेटेड दूसरे सीजन का ट्रेलर 14 सितंबर को रिलीज किया गया. दूसरे सीजन में कुछ बड़े कलाकार शामिल होंगे, दर्शकों को आलिया भट्ट, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, जाह्ववी कपूर और करण जौहर जैसे मशहूर हस्तियों को बिल्कुल नए अंदाज में जानने का एक अनूठा अवसर मिलेगा. इस सीजन में, टी20 विश्व कप चैंपियन भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा भी नजर आएंगे. हमेशा की तरह कपिल अपनी पंच लाइन से सबका मनोरंजन करने को तैयार हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले सीजन में सुपरस्टार आमिर खान, रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा साहनी के साथ, कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा समेत कई अन्य लोग पहले सीजन में शो में मेहमान बनकर आए थे. अब सीजन 2 में नए मेहमानों के साथ कपिल शर्मा की टीम दर्शकों का मनोरंजन करेगी. पहले सीजन को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. अब दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 2 नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से स्ट्रीम होगा.