मुंबई: मुंबई: सिनेमा लवर्स के लिए अगर कोई सबसे बड़ा सरप्राइज होगा तो वो इंडस्ट्री के तीन ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार यानि तीनों खान आमिर, सलमान और शाहरुख खान को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना होगा. लेकिन ये इतना भी इंपॉसिबल नहीं जितना हमें लगता है. अब हाल ही में आमिर खान कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए जहां उन्होंने सलमान और शाहरुख के साथ काम फिल्म करने पर हिंट दी है.
तीनों खान आएंगे एक साथ
'खान्स' को एक साथ देखना कैसा रहेगा? अगर लोग आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान को एक कार्यक्रम में एक साथ थिरकते हुए देखकर पागल हो सकते हैं, तो उनके स्क्रीन शेयर करने पर क्या होगा? हाल ही में, पीके एक्टर ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सलमान और शाहरुख के साथ अपनी मुलाकात को याद किया और एक साथ फिल्म करने के बारे में उनके साथ खुलकर चर्चा की थी.
अच्छी स्क्रीप्ट की तलाश
जब ऑडियंस में से एक फैन ने आमिर खान से शाहरुख खान और सलमान खान के साथ उनके कोलेबोरेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, 'मैं अभी हाल ही में सलमान को भी मिला, शाहरुख को भी मिला, हम लोग तीनो साथ में थे. मैंने कहा कि हम तीनो इतने सालों से एक इंडस्ट्री में हैं, ये दर्शकों के लिए बड़ा गलत हो जाएगा हम लोग अपने करियर के इस दौर में हम एक फिल्म अगर हम साथ में नहीं करें'. उन्होंने बताया दोनों एक्टर पर सहमत हुए. वे एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं, जैसे कोई स्क्रीप्ट उन्हें अच्छी लगी वे जरूर साथ में काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'आशा करते हैं कि कोई अच्छी कहानी हम लोगों को मिले, कोई अच्छे निर्देशक हमको कहानी पेश करें'.