मुंबई: कपिल शर्मा शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड इस शनिवार को स्ट्रीम होगा. उससे पहले शो के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो रिलीज किया है. फिनाले में आने वाली बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन के कलाकार और क्रू शामिल होंगे, जिसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और फिल्म मेकर एटली शामिल हैं. प्रोमो में ग्रैंड फिनाले एपिसोड के मजेदार सीन दिखाए गए हैं जिसमें एटली द्वारा कपिल शर्मा को तमिल सिखाना, वरुण धवन का स्टेज पर पोल डांस और सुनील ग्रोवर का शाहरुख खान के रूप में आना शामिल है.
सुनील ग्रोवर बने नकली 'जवान'
प्रोमो की शुरूआत में सुनील ग्रोवर नकली 'जवान' बनकर आते हैं जिनकी धांसू एंट्री होती है. जिसमें वे कहते हैं, 'ये शो हाईजैक हो चुका है. आज ये शो तुम्हारे हिसाब से नहीं मेरे हिसाब से चलेगा'. जिसके बाद बेबी जॉन की पूरी टीम की एंट्री होती है. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और एटली शामिल हैं और शुरू होता है सिलसिला भरपूर मनोरंजन का.
शो में हुई नकली जवान की एंट्री
सामने आए प्रोमो में वरुण धवन ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच पिछले झगड़े का भी जिक्र किया जिसको सुनते ही सब हंस पड़े. उन्होंने कपिल से पूछा, 'मैं एक बात को लेकर उलझन में हूं, जब भी आप दोनों एयरपोर्ट पर होते हैं तो हमेशा लड़ते क्यों रहते हैं'. जिसके बाद कपिल और सुनील ग्रोवर की हंसी छूट जाती है. वहीं क्लिप में वरुण पोल डांस भी करते हैं. वरुण को पोल डांस करते देखने के बाद एटली कहते हैं, 'मैंने कभी किसी लड़के को पोल डांस करते नहीं देखा, मैंने पहली बार ऐसा देखा है. फिर अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं, 'आपने कितनी लड़कियों को पोल डांस करते देखा है?'. इस पर निर्देशक जवाब देते हैं, 'डर्टी'.
एटली ने कपिल को सिखाई तमिल
इस प्रोमो में फिल्म मेकर एटली कपिल शर्मा को तमिल भी सिखाते हैं जो कपिल बोल नहीं पाते और फिर उसका मजाक उड़ाते हैं. इस पर कपिल ने कहा कि आप इंग्लिश बोलें या मैं हिंदी लोगों को खूब मजा आने वाला है.
कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है, जिसमें हर शनिवार को नए एपिसोड रिलीज होते हैं. इस बीच, वरुण धवन की बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है. कलीस द्वारा निर्देशित और एटली, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित यह फिल्म तमिल फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक है.