ETV Bharat / entertainment

'द गोट लाइफ' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें 10वें दिन की कमाई - The Goat Life - THE GOAT LIFE

The Goat Life worldwide box office : पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म आडु जिवितम और द गोट लाइफ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर नौ दिनों में शानदार कलेक्शन कर लिया है.

The Goat Life
The Goat Life
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 12:09 PM IST

हैदराबाद : साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सर्वाइवल ड्रामा फिल्म 'द गोट लाइफ' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ब्लेसी के निर्देशन में बनी फिल्म बीती 28 मार्च को वर्ल्डवाइ़ड सिनेमा पर रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब फिल्म ने महज 9 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, गोट लाइफ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं फिल्म आज 6 अप्रैल को 10वें दिन कितनी कमाई करने जा रही है.

फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई

बता दें, फिल्म ने पहले दिन 7.6 करोड़, दूसरे दिन 6.25 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़, चौथे दिन 8.7 करोड़, पांचवें दिन 5.4 करोड़, छठे दिन 4.4 करोड़, सातवें दिन 3.75 करोड़, आठवें दिन 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने अपने पहले वीक में 47 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म की 10वें दिन कमाई

वहीं, फिल्म ने नौवें दिन 2.58 करोड़ और दसवें दिन 2 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. फिल्म कुल घरेलू कलेक्शन 50 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा चुका है.

बता दें, 82 करोड़ के बजट में बनी मलयालम सर्वाइवल ड्रामा फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमा चुकी है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म के लिए एक्टर को रोल में रमने के लिए तीन दिनों तक भूखा रहना पड़ा था. यह फिल्म इंडियन माइग्रेंट वर्कर नजीब मोहम्मद की कहानी है, जो सऊदी अरब में अपने जिंदगी के सबसे टफ फेज को फेस कर रहा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

द गोट लाइफ ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें, द गोट लाइफ मलयालम सिनेमा में सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले हाल ही में रिलीज हुई प्रेमलू और माजूमेल बॉयज के नाम मलयालम सिनेमा में सबस तेज 100 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड था. मंजूमेल ने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में

द गोट लाइफ 100 करोड़ कमाने वाली छठी मलयालम फिल्म है. इससे पहले पुलि मुरुगन, लूसिफर, 2018, प्रेमलू और माजुमेल बॉयज ने सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी.

ये भी पढ़ें :

अक्षय कुमार ने देखा 'द गोट लाइफ' का ट्रेलर, 'खिलाड़ी' ने दी फिल्म की ऑस्कर जीत की गारंटी - Prithviraj Sukumaran


इस शख्स की रियल कहानी है 'द गोट लाइफ', जब इसने खुद देखी तो खड़े हो गए रोंगटे - Aadujeevitham


हैदराबाद : साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सर्वाइवल ड्रामा फिल्म 'द गोट लाइफ' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ब्लेसी के निर्देशन में बनी फिल्म बीती 28 मार्च को वर्ल्डवाइ़ड सिनेमा पर रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब फिल्म ने महज 9 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं, गोट लाइफ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. आइए जानते हैं फिल्म आज 6 अप्रैल को 10वें दिन कितनी कमाई करने जा रही है.

फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई

बता दें, फिल्म ने पहले दिन 7.6 करोड़, दूसरे दिन 6.25 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़, चौथे दिन 8.7 करोड़, पांचवें दिन 5.4 करोड़, छठे दिन 4.4 करोड़, सातवें दिन 3.75 करोड़, आठवें दिन 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने अपने पहले वीक में 47 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म की 10वें दिन कमाई

वहीं, फिल्म ने नौवें दिन 2.58 करोड़ और दसवें दिन 2 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. फिल्म कुल घरेलू कलेक्शन 50 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा चुका है.

बता दें, 82 करोड़ के बजट में बनी मलयालम सर्वाइवल ड्रामा फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमा चुकी है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म के लिए एक्टर को रोल में रमने के लिए तीन दिनों तक भूखा रहना पड़ा था. यह फिल्म इंडियन माइग्रेंट वर्कर नजीब मोहम्मद की कहानी है, जो सऊदी अरब में अपने जिंदगी के सबसे टफ फेज को फेस कर रहा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

द गोट लाइफ ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें, द गोट लाइफ मलयालम सिनेमा में सबसे जल्दी 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले हाल ही में रिलीज हुई प्रेमलू और माजूमेल बॉयज के नाम मलयालम सिनेमा में सबस तेज 100 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड था. मंजूमेल ने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.

सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में

द गोट लाइफ 100 करोड़ कमाने वाली छठी मलयालम फिल्म है. इससे पहले पुलि मुरुगन, लूसिफर, 2018, प्रेमलू और माजुमेल बॉयज ने सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी.

ये भी पढ़ें :

अक्षय कुमार ने देखा 'द गोट लाइफ' का ट्रेलर, 'खिलाड़ी' ने दी फिल्म की ऑस्कर जीत की गारंटी - Prithviraj Sukumaran


इस शख्स की रियल कहानी है 'द गोट लाइफ', जब इसने खुद देखी तो खड़े हो गए रोंगटे - Aadujeevitham


Last Updated : Apr 6, 2024, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.