मुंबई: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज और एबीसी ने 97वें ऑस्कर की घोषणा की है. एकेडमी ने 10 अप्रैल को अवॉर्ड शो और नॉमिनेशन टाइम लाइन की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. आने वाला ऑस्कर अवॉर्ड शो हॉलीवुड के प्रतिष्ठित डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा.
एकेडमी ने बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर आगामी ऑस्कर अवॉर्ड शो नॉमिनेशन की टाइमलाइन के बारे में जानकारी साझा की. एकेडमी ने लिखा, 'अपने कैलेंडर मार्क कर लीजिए. 97वां ऑस्कर रविवार, 2 मार्च, 2025 को होगा. नॉमिनेशन शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे.'
96वां ऑस्कर 10 मार्च 2024 को हुआ. एकेडमी ने अगले साल होने वाले अवॉर्ड शो को एक सप्ताह पहले कर दिया है. कई दौर से गुजरने के बाद 17 जनवरी को नॉमिनेशनल की घोषणा की जाएगी. 97वां ऑस्कर 2 मार्च, 2025 को होगा, जो भारत में 3 मार्च को प्रसारित होगा. समय की बात करें तो ऑस्कर 2025 इस साल के शो की तरह शाम 7 बजे (ईएसटी) शुरू होगा, जो एबीसी अवार्ड शो का सीधा प्रसारण करेगा.
इस साल क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म की केटेगरी में ऑस्कर जीता था, जबकि सिलियन मर्फी ने बायोपिक में अमेरिकी फिजिसिस्ट जे ओपेनहाइमर की भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया था. 'ओपेनहाइमर' में लुईस स्ट्रॉस की भूमिका निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपना पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता. इस फिल्म को 13 केटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसमें से इसने बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर समेत 7 अवॉर्ड्स जीते.