मुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और कृति सेनन ने साल 2024 की शुरुआत फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को देखने का इंतजार अब खत्म हो चुका है. फिल्म आज 9 फरवरी को चॉकलेट डे पर रिलीज हो चुकी है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक साइंस फिक्शन लव-रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह हैं. इन दोनों ने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा है. कई बार रिलीज डेट लटकने के बाद आज फिल्म रिलीज हो ही गई. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया आज देशभर की ढाई हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है.
वहीं, बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई स्टार्स ने दस्तक दी. अब फिल्म देख रहे दर्शक थिएटर से साथ-साथ अपनी रिव्यू भी दे रहे हैं. आइए जानते हैं तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को एक्स पर क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दर्शकों को कैसी लग रही फिल्म ?
एक्स (पहले ट्विटर) पर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया पर आ रहे दर्शकों के रिस्पॉन्स से पता चल रहा है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में धमाल कर सकती है. 7 से 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले रही है फिल्म को दर्शकों ने पास कर दिया है. दर्शक फिल्म को फुल एंटरटेनमेंट का टैग दे रहे हैं और फिल्म की सबसे खास बात कि दर्शकों को शाहिद और कृति की फ्रेश जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.
एक यूजर लिखता है, मूवी हिट है, फिल्म में कॉमेडी ड्रामा और रोमांस जमकर है, शाहिद और कृति दोनों ने ही शानदार एक्टिंग की है, कृति का सिफरा किरदार बेहद मजबूत है. फिल्म तो हिट है.
नीचे देखें एक्स पर आए फिल्म पर रिस्पॉन्स