हैदराबाद: एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित विजय स्टारर 'GOAT' (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कल यानी 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के स्पेशल शो की परमिशन दे दी है. इसके अनुसार स्पेशल शो सुबह 9 बजे प्रदर्शित करने की अनुमति दी गई है. सिर्फ एक दिन के लिए सुबह 9 बजे से 2 बजे तक 5 शो दिखाने की इजाजत फिल्म को मिली है. फिल्म में मोहन, प्रशांत, स्नेहा, प्रभु देवा, प्रेमजी और अन्य ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म ने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग से पहले ही 23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
A big thank you to our Tamil Nadu Government and @Udhaystalin Na for granting special shows and extending the show time and supporting cinema as always 🙏 @Ags_production pic.twitter.com/nG5XLwbJjZ
— Archana Kalpathi (@archanakalpathi) September 4, 2024
इन राज्यों में होंगे स्पेशल शो
तमिलनाडू में थलापति की फिल्म के शो सुबह 9 बजे से शुरू होंगे लेकिन भारत में सुबह 4 बजे का पहला शो केरल में दिखाया जा रहा है. उसके बाद सुबह 7.30 बजे कोयंबटूर में आई-मैक्स में एक स्पेशल शो दिखाया जाएगा. वहीं तमिलनाडू सरकार ने सिर्फ कल के लिए सुबह 9 बजे से रात के 2 बजे तक 5 शो दिखाने की मंजूरी दे दी है.
दरअसल तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में सुबह के समय फिल्म शो पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके तहत फिल्मों की स्क्रीनिंग केवल सुबह 9 बजे से शुरू की जा सकती है. आखिरी बार अजीत की 'थुनिवु' और विजय की 'वारिसु', जो पोंगल 2023 के दौरान बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई थी को राज्य में मॉर्निंग शो की परमिशन दी गई थी. अब हाल ही में थलापति विजय की गोट के लिए भी सुबह के शो के लिए परमिशन मांगी गई थी जो कि अप्रूव हो गई है. इससे विजय के फैंस काफी खुश हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने की उम्मीद है.