ETV Bharat / entertainment

'फिर आई हसीन दिलरुबा' की रिलीज से पहले तापसी ने दिया पार्ट 3 पर हिंट!, बोलीं- बार बार.... - Haseen Dillruba 3 - HASEEN DILLRUBA 3

Haseen Dillruba 3: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की हिट फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस ने इसके तीसरे पार्ट की भी हिंट दे दी है. आइए जानते हैं क्या अपडेट है हसीन दिलरुबा 3 के बारे में....

Haseen Dillruba 3
हसीन दिलरुबा 3 (Film Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 6, 2024, 1:49 PM IST

मुंबई: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की हसीन दिलरुबा 2021 में रिलीज हुई. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया वहीं क्रिटीक्स की ओर से भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी, अब 3 साल बाद इसका सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. जिसके लिए दर्शक खूब एक्साइटेड हैं वहीं तापसी इस एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए एक और खुशखबरी दे दी है. दरअसल तापसी ने हाल ही में हसीन दिलरुबा 3 की हिंट दी.

'हसीन दिलरुबा 3' पर दिया बड़ा हिंट

'फिर आई हसीन दिलरुबा' तापसी और कनिका ढिल्लों का पांचवा कोलेबोरेशन है. इसके पहले उन्होंने साथ में मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और डंकी में साथ काम किया है. तापसी ने कनिका के बारे में कहा, 'कनिका ही मुझसे इस तरह के ग्रे कैरेक्टर करवा सकती हैं. उनकी कहानी में लीड एक्ट्रेस गलती करती भी है और उसे स्वीकार भी करती है यही उनकी खास बात है. वह कभी नहीं कहेंगी कि मैं तो ऐसी ही हूं. सच कहूं तो एक राइटर-एक्टर के रूप में हम दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. जब तापसी से पूछा गया कि क्या हसीन दिलरुबा का पार्ट 3 भी आ रहा है इस पर उन्होंने जवाब दिया- मैं विक्रांत और सनी की तरह पढ़ती तो नहीं हूं लेकिन मैं कनिका को इसका तीसरा पार्ट बनाने के लिए मैलिस बुक जरुर दूंगी'.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहती हूं हसीन दिलरुबा बार बार आती रहे और कभी जाए ही ना. आप मेरे और कनिका कई और कोलेबोरेशन आगे भी देखेंगे. हम काफी सारी चीजों पर विचार कर रहे हैं'. फिर आई हसीन दिलरुबा की कास्ट में इस बार सनी कौशल भी हैं, यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की हसीन दिलरुबा 2021 में रिलीज हुई. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया वहीं क्रिटीक्स की ओर से भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी, अब 3 साल बाद इसका सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. जिसके लिए दर्शक खूब एक्साइटेड हैं वहीं तापसी इस एक्साइटमेंट को दोगुना करते हुए एक और खुशखबरी दे दी है. दरअसल तापसी ने हाल ही में हसीन दिलरुबा 3 की हिंट दी.

'हसीन दिलरुबा 3' पर दिया बड़ा हिंट

'फिर आई हसीन दिलरुबा' तापसी और कनिका ढिल्लों का पांचवा कोलेबोरेशन है. इसके पहले उन्होंने साथ में मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और डंकी में साथ काम किया है. तापसी ने कनिका के बारे में कहा, 'कनिका ही मुझसे इस तरह के ग्रे कैरेक्टर करवा सकती हैं. उनकी कहानी में लीड एक्ट्रेस गलती करती भी है और उसे स्वीकार भी करती है यही उनकी खास बात है. वह कभी नहीं कहेंगी कि मैं तो ऐसी ही हूं. सच कहूं तो एक राइटर-एक्टर के रूप में हम दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं. जब तापसी से पूछा गया कि क्या हसीन दिलरुबा का पार्ट 3 भी आ रहा है इस पर उन्होंने जवाब दिया- मैं विक्रांत और सनी की तरह पढ़ती तो नहीं हूं लेकिन मैं कनिका को इसका तीसरा पार्ट बनाने के लिए मैलिस बुक जरुर दूंगी'.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहती हूं हसीन दिलरुबा बार बार आती रहे और कभी जाए ही ना. आप मेरे और कनिका कई और कोलेबोरेशन आगे भी देखेंगे. हम काफी सारी चीजों पर विचार कर रहे हैं'. फिर आई हसीन दिलरुबा की कास्ट में इस बार सनी कौशल भी हैं, यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.