ETV Bharat / entertainment

ईद विश कर स्वरा भास्कर ने दिखाई बेटी की पहली झलक, सारा, नोरा समेत इन स्टार्स ने भी फैंस को कहा मुबारक हो - Eid 2024 - EID 2024

Eid Mubarak 2024: स्वरा भास्कर ने ईद के खा मौके पर अपनी नन्हीं प्रिंसेस की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है और फैंस को ईद की मुबारकवाद दिया है.

Swara Bhasker
(फोटो- स्वरा भास्कर इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 9:58 AM IST

मुंबई: देश आज ईद के जश्न में डूबा हुआ है और जब जश्न की बात आती है तो बॉलीवुड का नाम सबसे आगे आता है. बीते बुधवार देर रात, स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया की पहली 'चाँद रात' समेत जश्न की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपनी बेटी और पति फहद अहमद के साथ नजर आ रही हैं.

स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी बेटी राबिया के पहले पड़ाव का जश्न मना रही हैं. 8 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी के अन्नाप्राशन की तस्वीरें दिखाई थी. अगले दिन उन्होंने मां के रूप में अपना पहला जन्मदिन मनाया. वहीं, 10 अप्रैल की पूर्व संध्या पर, उनकी नन्हीं परी राबिया ने अपनी पहली चांद रात देखी, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है.

Swara Bhasker
स्वरा भास्कर की इंस्टाग्राम स्टोरी

'वीरे दी वेडिंग' की एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति-नेता फहद अहमद की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेटी को गोद में लिए उसे चांद दिखाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा है, 'राबिया का पहला चांद रात. सभी को चांद रात मुबारक.'

sara ali khan
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
sara ali khan
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
nora fatehi
नोरा फतेही की इंस्टाग्राम स्टोरी
EID 2024
सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम स्टोरी
pulkit samrat
पुलकित सम्राट की इंस्टाग्राम स्टोरी

चांद को देखने के बाद कपल ने ईद का जश्न मनाने के लिए नए कपड़े पहने. उन्होंने एक फैमिली फोटो तस्वीर भी साझा की, जिसमें फहद ने बेटी राबिया को अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं. वहीं, बगल में खड़ी स्वरा कैमरे के सामने एक साथ पोज देती दिख रही हैं.

sunny deol
सनी देओल की इंस्टाग्राम स्टोरी
anil kapoor
अनिल कपूर की इंस्टाग्राम
sushmita sen
सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम स्टोरी

चांद रात के मौके पर सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चांद और अपनी ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें शेयर की हैं और अपने फैंस को ईद विश किया है. वहीं, पुलकित सम्राट ने चांद की तस्वीर साझा करते हुए ईद मुबारकवाद दिया है.

Emran hashmi
इमरान हाशमी की इंस्टाग्राम स्टोरी

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फिल्म का गाना शेयर करते हुए ईद की बधाई दी है. उनके अलावा अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त की पत्नी मान्यता, इमरान हाशमी, नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स ने फैंस को ईद विश किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: देश आज ईद के जश्न में डूबा हुआ है और जब जश्न की बात आती है तो बॉलीवुड का नाम सबसे आगे आता है. बीते बुधवार देर रात, स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया की पहली 'चाँद रात' समेत जश्न की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपनी बेटी और पति फहद अहमद के साथ नजर आ रही हैं.

स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी बेटी राबिया के पहले पड़ाव का जश्न मना रही हैं. 8 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी के अन्नाप्राशन की तस्वीरें दिखाई थी. अगले दिन उन्होंने मां के रूप में अपना पहला जन्मदिन मनाया. वहीं, 10 अप्रैल की पूर्व संध्या पर, उनकी नन्हीं परी राबिया ने अपनी पहली चांद रात देखी, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है.

Swara Bhasker
स्वरा भास्कर की इंस्टाग्राम स्टोरी

'वीरे दी वेडिंग' की एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति-नेता फहद अहमद की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेटी को गोद में लिए उसे चांद दिखाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा है, 'राबिया का पहला चांद रात. सभी को चांद रात मुबारक.'

sara ali khan
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
sara ali khan
सारा अली खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
nora fatehi
नोरा फतेही की इंस्टाग्राम स्टोरी
EID 2024
सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम स्टोरी
pulkit samrat
पुलकित सम्राट की इंस्टाग्राम स्टोरी

चांद को देखने के बाद कपल ने ईद का जश्न मनाने के लिए नए कपड़े पहने. उन्होंने एक फैमिली फोटो तस्वीर भी साझा की, जिसमें फहद ने बेटी राबिया को अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं. वहीं, बगल में खड़ी स्वरा कैमरे के सामने एक साथ पोज देती दिख रही हैं.

sunny deol
सनी देओल की इंस्टाग्राम स्टोरी
anil kapoor
अनिल कपूर की इंस्टाग्राम
sushmita sen
सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम स्टोरी

चांद रात के मौके पर सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चांद और अपनी ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें शेयर की हैं और अपने फैंस को ईद विश किया है. वहीं, पुलकित सम्राट ने चांद की तस्वीर साझा करते हुए ईद मुबारकवाद दिया है.

Emran hashmi
इमरान हाशमी की इंस्टाग्राम स्टोरी

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फिल्म का गाना शेयर करते हुए ईद की बधाई दी है. उनके अलावा अनिल कपूर, सनी देओल, संजय दत्त की पत्नी मान्यता, इमरान हाशमी, नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स ने फैंस को ईद विश किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 11, 2024, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.