ETV Bharat / entertainment

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की इस जीत के 30 साल पूरे, एक्ट्रेस ने फैंस का जताया आभार - Sushmita Sen - SUSHMITA SEN

Sushmita Sen 30 Years of Miss Universe : सुष्मिता सेन का आज मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 30 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने फैंस और सगे-संबंधियों का दिल से आभार जताया है.

Sushmita Sen
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen - Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 9:34 AM IST

मुंबई : भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के लिए आज 21 मई का दिन खास है. यही वो दिन है, जब सुष्मिता सेन ने भारत जैसे विकासशील देश को आज से 30 साल पहले मिस यूनिवर्स का ताज सौंपा था. ऐसे में अपना 30 साल पुरानी यूनिवर्सल मोमेंट को याद कर सुष्मिता सेन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ दिख रही हैं. वहीं, सुष्मिता ने इस अचीवमेंट के लिए अपने फैंस और दोस्तों का एक बार फिर आभार जताया है.

फैंस को कहा शुक्रिया

सुष्मिता सेन ने अपनी मिस यूनिवर्स बैंड वाली एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस में दिख रही हैं. इस पोस्ट में सुष्मिता सेन ने एक लंबा नोट भी लिखा है. भारत की पहली मिस यूनिवर्स ने लिखा है, छोटी बच्ची,जिससे में एक अनाथालय में मिली थी, जिसने मुझे 18 साल की उम्र में बहुत कुछ सिखाया, यह खूबसूरत मोमेंट 30 साल पुराना है, क्या सफर रहा है, इसे जारी रखूंगी, मेरी पहचान और मजबूती बने रहने के लिए भारत का शुक्रिया अदा,

'फिलीपिन्स का भी धन्यवाद, तीन दशक और गिनती जार है, महालकिता, मुझे याद है आपका सेलिब्रेशन, मेरे सभी प्यार फैंस, फैमिली, शुभ चिंतक को मेर प्यार, आपने मुझे सराहा इसका शुक्रिया, प्यार को महसूस करती हूं, क्या सम्मान है, अभी आगे और 30 साल, हैप्पी 30 ईयर्स, मैं आपको प्यार करती हूं दोस्तों,'.

बता दें, सुष्मिता सेन ने 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत को नाम दुनियाभर में मशहूर किया था.

ये भी पढ़ें :

'सेटबैक से कमबैक तक' सुष्मिता सेन की मसल्स देख फैंस की फटी रह गईं आंखें, बोले- 'रॉकिंग मदर'


WATCH: दुल्हन की तरह सज-धज कर सुष्मिता सेन ने रोहित वर्मा के शो में किया रैंप वॉक, दिया ये बड़ा सोशल मैसेज - Sushmita Sen

मुंबई : भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के लिए आज 21 मई का दिन खास है. यही वो दिन है, जब सुष्मिता सेन ने भारत जैसे विकासशील देश को आज से 30 साल पहले मिस यूनिवर्स का ताज सौंपा था. ऐसे में अपना 30 साल पुरानी यूनिवर्सल मोमेंट को याद कर सुष्मिता सेन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ दिख रही हैं. वहीं, सुष्मिता ने इस अचीवमेंट के लिए अपने फैंस और दोस्तों का एक बार फिर आभार जताया है.

फैंस को कहा शुक्रिया

सुष्मिता सेन ने अपनी मिस यूनिवर्स बैंड वाली एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस में दिख रही हैं. इस पोस्ट में सुष्मिता सेन ने एक लंबा नोट भी लिखा है. भारत की पहली मिस यूनिवर्स ने लिखा है, छोटी बच्ची,जिससे में एक अनाथालय में मिली थी, जिसने मुझे 18 साल की उम्र में बहुत कुछ सिखाया, यह खूबसूरत मोमेंट 30 साल पुराना है, क्या सफर रहा है, इसे जारी रखूंगी, मेरी पहचान और मजबूती बने रहने के लिए भारत का शुक्रिया अदा,

'फिलीपिन्स का भी धन्यवाद, तीन दशक और गिनती जार है, महालकिता, मुझे याद है आपका सेलिब्रेशन, मेरे सभी प्यार फैंस, फैमिली, शुभ चिंतक को मेर प्यार, आपने मुझे सराहा इसका शुक्रिया, प्यार को महसूस करती हूं, क्या सम्मान है, अभी आगे और 30 साल, हैप्पी 30 ईयर्स, मैं आपको प्यार करती हूं दोस्तों,'.

बता दें, सुष्मिता सेन ने 21 मई 1994 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत को नाम दुनियाभर में मशहूर किया था.

ये भी पढ़ें :

'सेटबैक से कमबैक तक' सुष्मिता सेन की मसल्स देख फैंस की फटी रह गईं आंखें, बोले- 'रॉकिंग मदर'


WATCH: दुल्हन की तरह सज-धज कर सुष्मिता सेन ने रोहित वर्मा के शो में किया रैंप वॉक, दिया ये बड़ा सोशल मैसेज - Sushmita Sen

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.