पटना: 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत रहस्यमय तरीके से हो गई थी जो आज भी लोगों के लिए एक राज बना हुआ है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उनके निधन के चार साल हो गए हैं. ऐसे में आज एक बार फिर से उनके परिजन सेलेब्स और फैन उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दिवंगत भाई की डेथ एनिवर्सरी पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. साथ ही एक वीडियो भी शेयर कर सुशांत की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं.
एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर बहन का भावुक पोस्ट : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया में कई फोटोज़ और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुशांत अपनी बहनों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. श्वेता ने पोस्ट में लिखा, ''भाई, तुम्हें गए 4 साल हो गए हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि 14 जून 2020 को क्या हुआ था.''
बहन ने शेयर किया वीडियो : श्वेता ने आगे लिखा, तुम्हारी मौत एक रहस्य बनी हुई है. मैंने सच्चाई के लिए गुहार लगाई है, लेकिन आज, आखिरी बार, मैं हर उस व्यक्ति से पूछ रही हूं जो मदद कर सकता है. क्या हम यह जानने के हकदार नहीं हैं कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ था?. कोई ऐसा व्यक्ति जो अपनी दिल की बात खुलकर कहता था. क्या इस बेरहम दुनिया में इतना प्यार करने वाला होना कोई गलती थी? सुशांत के साथ अन्याय हुए 4 साल हो गए हैं.
'सुशांत को न्याय कब?'- महेश शेट्टी : वहीं एक्टर की पुण्यतिथि पर उनके दोस्त महेश शेट्टी ने भी सवाल उठाया और न्याय की मांग की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "आखिर कब तक? एक और साल बीत गया लोग कहते हैं कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन सवाल परेशान करता है. चार सालों से मैं इंतजार कर रहा हूं, कानून में भरोसा बना कर रखा हूं, लेकिन आज मैं यह जानना चाहता हूं.'' साथ ही महेश ने 'जस्टिस फॉर सुशांत' का हैशटैग भी लिखा.
34 साल की उम्र में सुशांत ने दुनिया को कहा अलविदा: बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (34 साल) का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था. उनके मौत का कारण मुंबई पुलिस ने सुसाइड बताया था. हालांकि सुशांत के परिवारवालों का कहना था कि उनकी हत्या की गई है. 4 साल बीत जाने के बाद भी सुशांत की मौत एक रहस्य बनी हुई है.