मुंबई: 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' की अगली कड़ी के लिए तैयार है. फिल्म के सीक्वल के लिए भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने एक साथ हाथ मिलाया है. वहीं फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना की एंट्री हुई है. वे सनी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन फिल्म मेकर अनुराग सिंह करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूषण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और अनुराग सिंह 'बॉर्डर 2' के लिए एक साथ हाथ मिलाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने 23 जनवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया है. सनी देओल और आयुष्मान खुराना की फिल्म को गणतंत्र दिवस से बेहतर कोई तारीख नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर 2 की कल्पना भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म के रूप में की गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स एक ऐसी फिल्म बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है, जो ओरिजिनल फिल्म की विरासत के साथ न्याय करेगी. बॉर्डर 2 एक साल से अधिक समय से रीटेन स्टेज में है और टीम ने एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है जो लोगों की उन उम्मीदों पर खरी उतरती है जो बॉर्डर जैसी ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी से होगी. सनी देओल और आयुष्मान खुराना इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
बॉर्डर 2 पहले से ही भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. खबर है कि फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज हो सकती हैं. हालांकि इस पर मेकर्स की ओर से अब पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.