मुंबई: सेलेब्रिटीज के शेड्यूल काफी बिजी होते हैं ऐसे में उनके लिए अपने दोस्तों और फैमिली के लिए टाइम निकालना थोड़ा मुश्किल होता है. इसीलिए वीकेंड को एंजॉय करना वे कभी नहीं भूलते. वीकेंड पर वे अपने दोस्तों या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कोई ना कोई प्लान बना लेते हैं. कुछ ऐसा ही किया न्यूली वेड एक्टर-एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने, दोनों इस वीकेंड अपने दोस्तों और हाल ही में पेरेंट बने ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ वीकेंड एंजॉय करते हुए नजर आए जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
11 अगस्त को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ बैठे हुए और संडे ब्रंच को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने स्वीट डिशेज की झलक दिखाई. वहीं तीसरी तस्वीर में सभी मौज मस्ती और रेस्ट करते हुए नजर आए. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए. एक ने लिखा- आप लोग चिल करते हुए काफी क्यूट लग रहे हो. वहीं एक ने कमेंट किया- यमी संडे.
हाल ही में पेरेंट्स बने ऋचा-अली
23 जुलाई को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी की एक महीने की सालगिरह मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में फिलीपींस में उनके दूसरे हनीमून की तस्वीरें हैं. जिनमें कपल को एक साथ अपने क्वालिटी टाइम को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. साथ में खाना खाने से लेकर व्हाईट कपड़ों में ट्विनिंग तक न्यूली वेड कपल ने अपने हनीमून के दौरान खूब मौज-मस्ती की. दूसरी ओर, ऋचा और अली हाल ही में पहली बार माता-पिता बने, उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया है. 20 जुलाई को अली फजल ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस् ऋचा चड्ढा के साथ एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने न्यू बोर्न बेबी की झलक दिखाई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म काकुड़ा में नजर आईं थी. वहीं अली फजल को मिर्जापुर सीजन 3 में देखा गया जिसमें उन्होंने अपना फेमस कैरेक्टर गुड्डू भैया निभाया और अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया.