ETV Bharat / entertainment

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को बर्थडे पर गिफ्ट किया प्राइवेट यॉट, वायनाड लैंडस्लाइड में दिया डोनेशन - Jacqueline Fernandez Birthday - JACQUELINE FERNANDEZ BIRTHDAY

Sukesh Gifts Yacht to Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस आज 11 अगस्त को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर दिल्ली की जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को उनके जन्मदिन पर प्राइवेट यॉट गिफ्ट किया है.

Jacqueline
जैकलीन फर्नांडिस (IANS)
author img

By IANS

Published : Aug 11, 2024, 6:00 PM IST

मुंबई: दिल्ली की जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को उनके जन्मदिन पर यॉट गिफ्ट किया है. जैकलीन आज 11 अगस्त को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुकेश ने एक्ट्रेस को जो यॉट दिया है, उसका नाम भी जैकलीन के नाम पर ही रखा गया है. सुकेश ने एक्ट्रेस को लेटर लिखकर इस बात का खुलासा किया है.

यॉट का नाम रखा 'लेडी जैकलीन'

यह वही यॉट है जिसे सुकेश ने 2021 में जैकलीन के लिए चुना था, सुकेश ने अपने लेटर में बताया कि 'लेडी जैकलीन' नाम का यह यॉट इसी महीने डिलीवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यॉट के सभी टैक्स का भुगतान किया जा चुका है और यह पूरी तरह से लीगल है. जैकलीन एनिमल वेलफेयर सेक्टर के लिए भी काम कर रही हैं. इसको लेकर सुकेश ने बताया कि उन्होंने जैकलीन को बेंगलुरु में जो पेट एनिमल्स का हॉस्पिटल गिफ्ट में दिया है.

वायनाड लैंडस्लाइड में दिया डोनेशन

एक्ट्रेस के जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए सुकेश ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये और 300 घर देने का वादा किया है. उन्होंने जैकलीन पर फिल्माए गए गाने ‘यिम्मी यिम्मी’ को सुपरहिट बनाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी घोषणा की है. सुकेश को 29 मई 2015 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) तथा प्राइज चिट्स एवं मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने जैकलीन को भी तलब किया था. साल 2022 में दायर ईडी चार्जशीट के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर जैकलीन के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए अवैध पैसों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: दिल्ली की जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को उनके जन्मदिन पर यॉट गिफ्ट किया है. जैकलीन आज 11 अगस्त को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुकेश ने एक्ट्रेस को जो यॉट दिया है, उसका नाम भी जैकलीन के नाम पर ही रखा गया है. सुकेश ने एक्ट्रेस को लेटर लिखकर इस बात का खुलासा किया है.

यॉट का नाम रखा 'लेडी जैकलीन'

यह वही यॉट है जिसे सुकेश ने 2021 में जैकलीन के लिए चुना था, सुकेश ने अपने लेटर में बताया कि 'लेडी जैकलीन' नाम का यह यॉट इसी महीने डिलीवर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यॉट के सभी टैक्स का भुगतान किया जा चुका है और यह पूरी तरह से लीगल है. जैकलीन एनिमल वेलफेयर सेक्टर के लिए भी काम कर रही हैं. इसको लेकर सुकेश ने बताया कि उन्होंने जैकलीन को बेंगलुरु में जो पेट एनिमल्स का हॉस्पिटल गिफ्ट में दिया है.

वायनाड लैंडस्लाइड में दिया डोनेशन

एक्ट्रेस के जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए सुकेश ने वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये और 300 घर देने का वादा किया है. उन्होंने जैकलीन पर फिल्माए गए गाने ‘यिम्मी यिम्मी’ को सुपरहिट बनाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी घोषणा की है. सुकेश को 29 मई 2015 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) तथा प्राइज चिट्स एवं मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने जैकलीन को भी तलब किया था. साल 2022 में दायर ईडी चार्जशीट के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर जैकलीन के लिए गिफ्ट खरीदने के लिए अवैध पैसों का इस्तेमाल किया. इसके अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की गई.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.