ETV Bharat / entertainment

स्टार किड्स में सबसे रईस हैं सुहाना खान!, ब्यूटी ब्रांड की हैं एंबेसडर, जानें 'किंग खान' की लाडली की नेटवर्थ - Suhana Khan Birthday - SUHANA KHAN BIRTHDAY

Suhana Khan Birthday : सुहाना खान का आज 24वां बर्थडे हैं. इस मौके पर बताएंगे कि वह अपनी सभी सखी सहेलियों और स्टार किड्स में सबसे ज्यादा रईस कैसे हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी हैं.

Suhana Khan Birthday
सुहाना खान बर्थडे (Suhana Khan - Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 10:17 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज 22 मई को 24 साल की हो गई हैं. सुहान खान का जन्म 22 मई को 2000 में हुआ था. आज सुहाना खान के घर के मन्नत में खुशियों का वास है. इस खास मौके पर शाहरुख खान की खुशी डबल हो चुकी है. एक तरफ शाहरुख खान की लाडली का बर्थडे है तो वहीं दूसरी ओर बादशाह की आईपीएल टीम केकेआर फाइनल में पहुंच चुकी है. सुहाना खान की बात करें तो स्टार किड्स में सबसे ज्यादा रईस बताई जाती हैं.

शाहरुख और गौरी की इकलौती बेटी सुहाना बहुत कम उम्र में फैंस इकट्ठे कर चुकी हैं. सुहाना घर में इकलौती लड़की हैं और आर्यन खान और अबराम खान उनके लाडले भाई हैं.

सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं, ग्लैमरस की दुनिया की बात करें तो इसमें सुहाना खान से कोई आगे नजर नहीं आता है. सुहाना खान बॉलीवुड में आने से पहले ही करोड़पति बन चुकी थीं.

सुहाना के पास ब्रांड न्यू कार, कपड़े, बैग, सैंडल का भरमार कलेक्शन है. सुहाना एक वर्ल्ड फेमस ब्यूटी ब्रांड की भी ब्रांड एंबेसडर हैं. सुहाना खान अब इन ब्यूटी ब्रांड के विज्ञापन कर करोड़ों रुपये छाप रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुहाना खान का खुद का न्यूयॉर्क में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. गौरतलब है कि सुहाना ने मुंबई के अलीबाग में एक फार्मलैंड खरीदा है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है.

सुहान खान के कार कलेक्शन में रेंज रोवर और लैंबोर्गिनी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म कर चुकीं सुहाना खान की नेटवर्थ 15 के आसपास है.

सुहाना खान से पीछे हैं ये स्टार किड्स

सुहान खान की बेस्टी और स्टार किड्स, शनाया कपूर, नव्या नंदा और अनन्या पांडे हैं, जो सुहाना खान से हर मामले में काफी पीछे हैं. सुहाना खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है.

ये भी पढ़ें :

'किंग' के एक्शन सीन्स शूट करने के लिए तैयार हैं 'बाप-बेटी', शाहरुख और सुहाना को लेकर आया बड़ा अपडेट - King Shooting In London


सुहाना खान के बर्थडे पर BFF सखियों ने उन पर लुटाया प्यार, अनन्या पांडे का तो हटकर है विश - Suhana Khan Birthday


हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज 22 मई को 24 साल की हो गई हैं. सुहान खान का जन्म 22 मई को 2000 में हुआ था. आज सुहाना खान के घर के मन्नत में खुशियों का वास है. इस खास मौके पर शाहरुख खान की खुशी डबल हो चुकी है. एक तरफ शाहरुख खान की लाडली का बर्थडे है तो वहीं दूसरी ओर बादशाह की आईपीएल टीम केकेआर फाइनल में पहुंच चुकी है. सुहाना खान की बात करें तो स्टार किड्स में सबसे ज्यादा रईस बताई जाती हैं.

शाहरुख और गौरी की इकलौती बेटी सुहाना बहुत कम उम्र में फैंस इकट्ठे कर चुकी हैं. सुहाना घर में इकलौती लड़की हैं और आर्यन खान और अबराम खान उनके लाडले भाई हैं.

सुहाना खान फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं, ग्लैमरस की दुनिया की बात करें तो इसमें सुहाना खान से कोई आगे नजर नहीं आता है. सुहाना खान बॉलीवुड में आने से पहले ही करोड़पति बन चुकी थीं.

सुहाना के पास ब्रांड न्यू कार, कपड़े, बैग, सैंडल का भरमार कलेक्शन है. सुहाना एक वर्ल्ड फेमस ब्यूटी ब्रांड की भी ब्रांड एंबेसडर हैं. सुहाना खान अब इन ब्यूटी ब्रांड के विज्ञापन कर करोड़ों रुपये छाप रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुहाना खान का खुद का न्यूयॉर्क में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. गौरतलब है कि सुहाना ने मुंबई के अलीबाग में एक फार्मलैंड खरीदा है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के आसपास है.

सुहान खान के कार कलेक्शन में रेंज रोवर और लैंबोर्गिनी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म कर चुकीं सुहाना खान की नेटवर्थ 15 के आसपास है.

सुहाना खान से पीछे हैं ये स्टार किड्स

सुहान खान की बेस्टी और स्टार किड्स, शनाया कपूर, नव्या नंदा और अनन्या पांडे हैं, जो सुहाना खान से हर मामले में काफी पीछे हैं. सुहाना खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है.

ये भी पढ़ें :

'किंग' के एक्शन सीन्स शूट करने के लिए तैयार हैं 'बाप-बेटी', शाहरुख और सुहाना को लेकर आया बड़ा अपडेट - King Shooting In London


सुहाना खान के बर्थडे पर BFF सखियों ने उन पर लुटाया प्यार, अनन्या पांडे का तो हटकर है विश - Suhana Khan Birthday


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.