हैदराबाद: फिल्म डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने हाल ही में एक प्राइवेट यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में देश के स्वतंत्रता पूर्व और बाद के प्रमुख नेता विनायक दामोदर सावरकर के बारे में विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरीं. उनके कमेंट ने काफी बहस और आलोचना को जन्म दिया, जिसके बाद कोंगरा को सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी.
என் தவறுக்கு வருந்துகிறேன். எனது பதினேழாவது வயதில் பெண் கல்வி குறித்த எனது வகுப்பு ஒன்றில் எனது ஆசிரியர் சொன்னதை வைத்து நான் அந்த நேர்முகத்தில் பேசியிருந்தேன். ஒரு வரலாற்று மாணவியாக அதன் உண்மைத் தன்மையை நான் சோதித்திருக்க வேண்டும். அது என் பக்கத்தில் தவறுதான். எதிர்காலத்தில்…
— Sudha Kongara (@Sudha_Kongara) July 27, 2024
वायरल इंटरव्यू में कोंगरा ने हिंदुत्व विचारधारा के अग्रदूत के रूप में सावरकर की प्रशंसा की और महिला शिक्षा के लिए उनके सपोर्ट पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि सावरकर ने सामाजिक विरोध के बावजूद अपनी पत्नी की एजुकेशन को सपोर्ट किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, 'जब गांव में हर कोई लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ था, तब भी उन्होंने अपनी पत्नी का सपोर्ट किया और उसे पढ़ाई करवाई.
हालांकि, यह दावा गलत था. सामाजिक विरोधों के बीच महिला शिक्षा को सपोर्ट और उसकी वकालात करने का वास्तविक श्रेय ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले को जाता है. ज्योतिबा फुले एक प्रमुख समाज सुधारक थे जिन्होंने महिलाओं और शोषितों के लिए शिक्षा की वकालत की और सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका बनीं. ग्रामीणों द्वारा पत्थरबाजी समेत कई विरोधों का सामना करने के बावजूद, वे अपने मिशन में लगे रहे.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस गलती की ओर ध्यान दिलाया, जिसके बाद कोंगरा ने माफी मांगी. अपने एक्स अकाउंट पर, नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर ने लिखा- मैं माफी मांगती हूं. अपनी अज्ञानता के लिए, मैं सत्रह साल की उम्र में जब मैं महिला एजुकेशन की दुनिया में आई थी तब मैंने अपने टीचर से यह किस्सा सुना, लेकिन मैंने इसे क्रॉस चेक नहीं किया जो कि मेरी ही गलती है. मुझे ऐसा करना चाहिए था. इतिहास और रिसर्च के स्टूडेंट के रूप में मुझे और ज्यादा ध्यान से फैक्ट्स पढ़ने चाहिए थे. मैंने अपने इंटरव्यू में गलती की और किसी और के अचीवमेंट्स का श्रेय किसी और को दे दिया जिसका मुझे अफसोस है. मैं वादा करती हूं कि मैं अपने फैक्ट्स के बारे में बिना जांच किए अब और इंटरव्यू नहीं दूंगी. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरी गलती पर ध्यान देकर उसे सुधारा. ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले के लिए हमेशा सम्मान.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुधा कोंगरा की हालिया फिल्म, सरफिरा, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में हैं, 12 जुलाई को रिलीज हुई. उनकी तमिल हिट सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली.