हैदराबाद: इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस तीन फिल्मों का टकराव देखने को मिलने वाला है. जिसमें राजकुमार-श्रद्धा की स्त्री 2, अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा शामिल हैं. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 के साथ 15 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है. उसके पहले आइए जानते हैं तीनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग कैसी चल रही है और कौन किससे आगे है.
एडवांस बुकिंग में स्त्री 2 की अच्छी शुरूआत
स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसको लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. मीडिया ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग से शानदार शुरूआत की है. फिल्म ने केवल दो दिन में 2,57,981 से अधिक टिकट बेच दिए हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म ने रिलीज से पहले ही टिकट सेलिंग से 8.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है इसके साथ ही अब तक की टोटल कमाई 9.12 करोड़ हो चुकी है. और 15 अगस्त को दर्शकों को अपनी ओर खींचने में एक हद तक कामयाब हो चुकी है. स्त्री 2 कई सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रात में रिलीज हो रही है.
क्या है खेल खेल में और वेदा का हाल
स्त्री 2 के सामने अक्षय की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा की बात करें तो खेल खेल में ने अब तक केवल 6,874 टिकटें बेची हैं. इसकी एडवांस बुकिंग का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा अब तक फिल्म महज 38.85 लाख रुपये ही कमा पाई है. हालांकि, जॉन अब्राहम स्टारर वेदा ने अब तक 59.23 लाख रुपये का कलेक्शन करते हुए 'खेल खेल में' से बेहतर परफॉर्म किया है.
जैसे जैसे रिलीज की डेट नजदीक आ रही है तीनों फिल्मों के बीच कॉम्पिटिशन का महौल बनता जा रहा है. लेकिन जो भी हो साफ है कि स्त्री 2 एडवांस बुकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रही है वहीं 'खेल खेल में' और 'वेदा' की रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही इनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. देखना दिलचस्प होगा कि तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कलेक्शन कैसा रहता है.