ETV Bharat / entertainment

एडवांस बुकिंग में धमाल, दर्शकों में मचा हाहाकार, जानें 'स्त्री 2' को देखने के ये 5 बड़े कारण - Stree 2 - STREE 2

Reasons To Watch STREE 2 : श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ए़डवांस बुकिंग में छा गई है. फिल्म 4 लाख के करीब टिकट सेल कर चुकी है. आखिर दर्शकों में स्त्री 2 को देखने के लिए इतना दिवानापन क्यो हैं, इन 5 कारणों में जानें.

Stree 2
स्त्री 2 देखने के कारण (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 14, 2024, 3:46 PM IST

हैदराबाद : हॉरर कॉमेडी जोनर की हिट फिल्मों में से एक 'स्त्री' का सीक्वल 'स्त्री 2' रिलीज के लिए तैयार है. स्त्री 2 के आज शाम 7.30 बजे से स्पेशल शो शुरू होने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म स्त्री 2 कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी. वहीं, 'स्त्री 2' का लेकर फैंस के बीच बड़ा बज बना हुआ है. फिल्म ए़डवांस बुकिंग में पहले ही इन फिल्मों से बेहद आगे निकल चुकी है. साल 2018 में फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' इन पांच बातों से अपनी ओर दर्शकों को खींच रही है.

1. राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म स्त्री 2 को देखने की सबसे बड़ी वजह में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट है, जिसने फिल्म के पहले पार्ट में शानदार काम किया था. वहीं, राजकुमार का 'विक्की' और पंकज त्रिपाठी का रुद्रा का रोल दर्शकों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है. इन दोनों स्टार की कॉमिक टाइमिंग बड़ी जबरदस्त है. इनके स्क्रीन पर आते ही दर्शक की हंसी छूट जाती है.

2. श्रद्धा कपूर का मायावी कैरेक्टर

'स्त्री' के रोल में श्रद्धा कपूर ने ग्लैमर के साथ-साथ खूबसूरती की भी तड़का लगाया है. स्त्री 2 में श्रद्धा का रोल बहुत ही मिस्ट्रीफुल है. दर्शक अब हैरान होने वाले हैं कि स्त्री 2 में कौन है, जो 'सरकटे' का साथ देगी. स्त्री 2 में सरकटे का आंतक देखने को मिलेगा, फिल्म का प्लस प्वाइंट है.

3. रियलस्टिक वीएफएक्स

स्त्री 2 में शानदार और रियल दिखने वाले वीएफक्स भी नजर आएंगे. ट्रेलर में दिखा सरकटे का वीएफएक्स ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. सरकटे के वीएफएक्स से तैयार हुए सीन इतने रियलिस्टिक और ओरिजिनल लग रहे हैं कि दर्शक इसे पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. स्त्री 2 को और भी हॉरर करने के लिए सरकटे का एंगल जोड़ा गया है. ऐसे में दर्शक अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कुंवारे लोगों की जान लेने वाली 'स्त्री' का फिल्म अब क्या रोल होगा.

4. अनएक्सपेक्टेड कैमियो

बता दें, स्त्री 2 में अनएक्सपेक्टेड कैमियो भी देखने को मिलने जा रहे हैं. इसमें फिल्म 'भेडि़या' स्टार वरुण धवन का नाम पहले ही जुड़ चुका है. वरुण एक गाने में नजर आए हैं, फिल्म में उनका रोल क्या होगा, यह देखना बाकी है. वहीं, फिल्म 'मुंज्या' की झलक भी इसमें देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 में अक्षय कुमार और कृति सेनन का भी कैमियो बताया जा रहा है.

5. इंप्रेसिव सीक्वल

अकसर देखा जाता है कि ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल फ्लॉप साबित होते हैं या फिर वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं, जैसा कि फिल्म का प्रीक्वल छोड़ता है. ऐसे में जब 6 साल के लंबे इंतजार के बाद स्त्री के सीक्वल का शोर हुआ तो दर्शकों के बीच अलग ही एक्साइमेंट नजर आई. वहीं, स्त्री 2 के एलान के बाद जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे देखने के बाद दर्शकों का फिल्म के प्रति कुछ ज्यादा ही रुझान होने लगा.

6. एडवांस बुकिंग में छाई

बता दें, 15 अगस्त को हिंदी और साउथ सिनेमा की 9 फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन सभी में स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में परचम लहरा दिया है. कहा जा रहा है कि स्त्री 2 साल 2024 की हिंदी पट्टी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 3 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट सेल कर दी है और फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने जा रही है. वहीं, स्त्री 2 का एडवांस टिकट कलेक्शन 4 लाख के पास पहुंचने वाला है.

ये भी पढ़ें :

15 नहीं अब 14 अगस्त को रिलीज होगी 'स्त्री 2'!, हॉरर कॉमेडी फिल्म के 1 दिन पहले होंगे नाइट शो - Stree 2 Night Shows


'स्त्री 2' के नए गाने 'खूबसूरत' में नए आशिक और 'भेड़िया' वरुण धवन से इश्क लड़ाएंगी श्रद्धा कपूर, देखें टीजर - Stree 2 Song Khoobsurat


'स्त्री 2' समेत 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर इन 6 फिल्मों की अग्नि परीक्षा, जानें कौन करेगी सबसे ज्यादा कमाई - Box Office Prediction

हैदराबाद : हॉरर कॉमेडी जोनर की हिट फिल्मों में से एक 'स्त्री' का सीक्वल 'स्त्री 2' रिलीज के लिए तैयार है. स्त्री 2 के आज शाम 7.30 बजे से स्पेशल शो शुरू होने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म स्त्री 2 कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी. वहीं, 'स्त्री 2' का लेकर फैंस के बीच बड़ा बज बना हुआ है. फिल्म ए़डवांस बुकिंग में पहले ही इन फिल्मों से बेहद आगे निकल चुकी है. साल 2018 में फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' इन पांच बातों से अपनी ओर दर्शकों को खींच रही है.

1. राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म स्त्री 2 को देखने की सबसे बड़ी वजह में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट है, जिसने फिल्म के पहले पार्ट में शानदार काम किया था. वहीं, राजकुमार का 'विक्की' और पंकज त्रिपाठी का रुद्रा का रोल दर्शकों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है. इन दोनों स्टार की कॉमिक टाइमिंग बड़ी जबरदस्त है. इनके स्क्रीन पर आते ही दर्शक की हंसी छूट जाती है.

2. श्रद्धा कपूर का मायावी कैरेक्टर

'स्त्री' के रोल में श्रद्धा कपूर ने ग्लैमर के साथ-साथ खूबसूरती की भी तड़का लगाया है. स्त्री 2 में श्रद्धा का रोल बहुत ही मिस्ट्रीफुल है. दर्शक अब हैरान होने वाले हैं कि स्त्री 2 में कौन है, जो 'सरकटे' का साथ देगी. स्त्री 2 में सरकटे का आंतक देखने को मिलेगा, फिल्म का प्लस प्वाइंट है.

3. रियलस्टिक वीएफएक्स

स्त्री 2 में शानदार और रियल दिखने वाले वीएफक्स भी नजर आएंगे. ट्रेलर में दिखा सरकटे का वीएफएक्स ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. सरकटे के वीएफएक्स से तैयार हुए सीन इतने रियलिस्टिक और ओरिजिनल लग रहे हैं कि दर्शक इसे पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. स्त्री 2 को और भी हॉरर करने के लिए सरकटे का एंगल जोड़ा गया है. ऐसे में दर्शक अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कुंवारे लोगों की जान लेने वाली 'स्त्री' का फिल्म अब क्या रोल होगा.

4. अनएक्सपेक्टेड कैमियो

बता दें, स्त्री 2 में अनएक्सपेक्टेड कैमियो भी देखने को मिलने जा रहे हैं. इसमें फिल्म 'भेडि़या' स्टार वरुण धवन का नाम पहले ही जुड़ चुका है. वरुण एक गाने में नजर आए हैं, फिल्म में उनका रोल क्या होगा, यह देखना बाकी है. वहीं, फिल्म 'मुंज्या' की झलक भी इसमें देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 में अक्षय कुमार और कृति सेनन का भी कैमियो बताया जा रहा है.

5. इंप्रेसिव सीक्वल

अकसर देखा जाता है कि ज्यादातर फिल्मों के सीक्वल फ्लॉप साबित होते हैं या फिर वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं, जैसा कि फिल्म का प्रीक्वल छोड़ता है. ऐसे में जब 6 साल के लंबे इंतजार के बाद स्त्री के सीक्वल का शोर हुआ तो दर्शकों के बीच अलग ही एक्साइमेंट नजर आई. वहीं, स्त्री 2 के एलान के बाद जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ तो इसे देखने के बाद दर्शकों का फिल्म के प्रति कुछ ज्यादा ही रुझान होने लगा.

6. एडवांस बुकिंग में छाई

बता दें, 15 अगस्त को हिंदी और साउथ सिनेमा की 9 फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन सभी में स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में परचम लहरा दिया है. कहा जा रहा है कि स्त्री 2 साल 2024 की हिंदी पट्टी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 3 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट सेल कर दी है और फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने जा रही है. वहीं, स्त्री 2 का एडवांस टिकट कलेक्शन 4 लाख के पास पहुंचने वाला है.

ये भी पढ़ें :

15 नहीं अब 14 अगस्त को रिलीज होगी 'स्त्री 2'!, हॉरर कॉमेडी फिल्म के 1 दिन पहले होंगे नाइट शो - Stree 2 Night Shows


'स्त्री 2' के नए गाने 'खूबसूरत' में नए आशिक और 'भेड़िया' वरुण धवन से इश्क लड़ाएंगी श्रद्धा कपूर, देखें टीजर - Stree 2 Song Khoobsurat


'स्त्री 2' समेत 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर इन 6 फिल्मों की अग्नि परीक्षा, जानें कौन करेगी सबसे ज्यादा कमाई - Box Office Prediction

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.