हैदराबाद : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए गुडन्यूज है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. मडोक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज डेट का आज 14 जून को एलान हुआ और फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. भारत की आजादी वाले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की जंग अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से होने जा रही है.
थिएटर में रिलीज हुआ 'स्त्री 2' का टीजर
दिनेश विजान के मडोक फिल्म्स ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'स्त्री 2' की रिलीज डेट का एलान किया है. बता दें, मडोक के हॉरर यूनिवर्स की फिल्म मुंज्या इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और बीती 13 जून को मुंज्या के इंटरवल में 'स्त्री 2' का टीजर भी देखने को मिला था. वहीं, फिल्म की रिलीज डेट का आज एलान कर दिया गया है.
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म से टक्कर
बता दें, 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस का माहौल गर्म होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन अजय देवगन की सिंघम अगेन और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज होनी थी और अब इनकी रिलीज डेट बदल चुकी है. वहीं, 15 अगस्त के लिए बॉक्स ऑफिस अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म खेल-खेल में और जॉन की एक्शन ड्रामा फिल्म वेदा रिलीज होने के लिए तैयार है और 'स्त्री 2' का इन दोनों फिल्मों से बड़ा मुकाबला होने जा रहा है.
ये भी पढे़ं : |