हैदराबाद: 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती दिख रही है. 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 456 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'स्त्री 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब 350 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. वहीं, 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे शुक्रवार को कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की है. आइए जानते हैं. 'स्त्री 2' ने 9वें दिन कितना कलेक्शन किया है और फिल्म का कुल नेट कलेक्शन कितना हो गया है.
'स्त्री 2' का 9वें दिन का कलेक्शन
बता दें, 'स्त्री 2' ने नौवें दिन अपने दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. 'स्त्री 2' ने आठवें दिन 18.3 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, 'स्त्री 2' का 9 दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन 327 करोड़ रुपये हो गया है. 'स्त्री 2' के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह 456 करोड़ रुपये भारत में ग्रॉस कलेक्शन 386 करोड़ रुपये हो गया है.
बजरंगी भाईजान समेत इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 327 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर वार- (318.01 करोड़ रु.), बजरंगी भाईजान- (320.34 करोड़ रु), सुल्तान- (300.45 करोड़ रु) और पद्मावत- (302.15 करोड़ रु.) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
300 क्लब इंडियन मूवी (घरेलू बॉक्स ऑफिस)
जवान - 643.87 करोड़ रु. (300 करोड़-5 दिनों में)
एनिमल- 556 करोड़ रु. (300 करोड़-6 दिनों में)
पठान- 543.05 करोड़ रु. (300 करोड़-6 दिनों में)
गदर 2- 525.45 करोड़ रु. (300 करोड़-8 दिनों में)
स्त्री 2- 308 करोड़ रु. (300 करोड़- 8 दिनों में)
बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रु. (300 करोड़-11 दिनों में)
केजीएफ-2- 434.70 करोड़ रु. (300 करोड़-11 दिनों में)
दंगल-387.38 करोड़ रु. (300 करोड़-13 दिनों में)
टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़ रु. (300 करोड़-16 दिनों में)
संजू- 342.53 करोड़ रु. (300 करोड़-16 दिनों में)
पीके-340.8 करोड़ रु. (300 करोड़- 17दिनों में)
वार- 318.01 करोड़ रु. (300 करोड़-19 दिनों में)
बजरंगी भाईजान- 320.34 करोड़ रु. (300 करोड़-20 दिनों में)
सुल्तान-300.45 करोड़ रु. (300 करोड़- 35 दिनों में)
पद्मावत- 302.15 करोड़ रु. (300 करोड़-50 दिनों में)