हैदराबाद : साउथ फिल्म इडंस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली और 'टॉलीवुड के प्रिंस' महेश बाबू पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. दोनों ही दिग्गज अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट 'एसएसएमबी 29' से लंबे समय से चर्चा में हैं. राजामौली और महेश बाबू के इस मच-अवेटेड प्रोजेक्ट 'एसएसएमबी 29' से बहुत जल्द फैंस को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दरअसल, इस अनाम फिल्म के डायरेक्टर राजामौली और साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बर्थडे पर अपने दर्शकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं. आपको बता दें, आगामी 9 अगस्त को महेश बाबू अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू के बर्थडे से पर फिल्म से एक झलक छोड़ने के साथ-साथ फिल्म का एलान भी किया जा सकता है. हालांकि मेकर्स की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. इधर, फैंस भी इस उम्मीद बैठे हैं कि राजामौली और महेश बाबू 9 अगस्त को उनके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं.
इसके अलावा राजामौली और महेश बाबू के इस प्रोजेक्ट से फिल्म 'बाहुबली' स्टार नासेर का भी नाम जुड़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो, राजामौली के खास दोस्त और साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर नासेर को फिल्म के लिए एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें नासेर फिल्म के डायलॉग्स और उनके उच्चारण के लिए एक ट्रेनिंग सेशन पर काम करेंगे. इससे जाहिर होता है कि राजामौली अपनी एक और पैन इंडिया फिल्म (SSMB29) के लिए किसी तरह से कोई चूक नहीं करना चाहते हैं.
बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब राजामौली और नासेर साथ में काम करने जा रहे हैं. इससे पहले अथाडु (2005), पोकिरी (2006) (हिंदी में सलमान खान की वॉन्टेड), डोकुडू (2001) और आगाडु (2014) में यह जोड़ी काम कर चुकी है.
राजामौली के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह SSMB29 के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि SSMB29 की शूटिंग अगले साल शुरू होने जा रही है. केएल नारायण की अगुवाई में बन रही इस फिल्म में ऑस्कर विनर दिग्गज म्यूजिक कंपोजर एम.एम किरावनी संगीत देने के लिए तैयार हैं. वहीं, इस फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजेयंद्र प्रसाद ने लिखी है. कहा जा रहा है कि राजामौली और महेश बाबू की जोड़ी की यह फिल्म इंडियन सिनेमा पर बड़ा धमाल कर सकती है.
महेश बाबू का वर्क फ्रंट
महेश बाबू को पिछली बार 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म 'गुंटूर करम' में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ श्रीलीला, राम्या और जगपति बाबू जैसे स्टार्स दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.