हैदराबाद : ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर का क्रैज आज भी इसकी रिलीज के दो साल बाद बराबर है. फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने 95वें ऑस्कर अवार्ड 2023 में सम्मान पाकर देश का नाम ऊंचा किया था. आज भी देश और विदेश में इस गाने पर लोग थिरक रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए 96वें ऑस्कर में भी नाटू-नाटू सॉन्ग को याद किया गया था. इससे एक बार फिर देश का झंडा विश्वपटल पर लहराया था. वहीं, आरआरआर ने दुनियाभर में मोटी कमाई की और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की और अब राजामौली ने अपनी इस फिल्म को जापान में देखा और वह अपनी एक डाई हार्ड महिला फैन से मिले.
दरअसल, राजामौली की फिल्म आरआरआर जापान में भी धूम मचा रही है. फिल्म की रिलीज (25 मार्च 2022 ) से 752वें दिन और जापान में रिलीज के 513वें दिन हमें 6000 किमी से प्यार मिल रहा है, हमारे घर हैदराबाद तक, और इससे ज्यादा क्या हो सकता है?, बस आशीर्वाद बरस रहा है, दर्शकों को आरआरआर मेकर्स की ओर से प्यार'.
राजामौली से मिली डाई हार्ड महिला फैन
दूसरी तरफ राजामौली अपनी एक डाई हार्ड जापानी महिला फैन से भी मिले हैं. राजामौली ने अपनी फैन के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. राजामौली ने अपने इस पोस्ट में बताया है, 'जापान में उन्होंने ओरिग्रेमी क्रेंस बनाए और उन्हें अपने खास को उनके अच्छे भविष्य और हेल्थ के लिए गिफ्ट किए, यह 83 साल की महिला ने उनमें से 1000 क्रेंस बनाए और हमें आशीर्वाद के रूप में दिए, क्योंकि फिल्म आरआरआर ने उन्हें खूब इन्जॉय किया है, उन्होंने गिफ्ट भेजे और बाहर सर्दी में इंतजार कर रही थी, ऐसे प्यार का कर्ज कभी भी नहीं चुकाया जा सकता है. बता दें, यह जापानी महिला 83 साल है कि और रोजाना नाटू-नाटू पर डांस करना चाहती है. यहां राजामौली ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस महिला फैन संग तस्वीरें क्लिक कराई हैं.
ये भी पढ़ें : MP News: राजामौली की फिल्म बाहुबली-3 में दिखेगा इंदौर का पहलवान अथर्व, स्क्रीनिंग के लिए आया बुलावा |