मुंबई: जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के दुनिया भर में बड़ी संख्या में फैंस हैं. फिल्म 18 मार्च को जापान में शिंजुकु वाल्ड 9 और शिंजुकु पिकाडिली में प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म निर्माता जापान में स्क्रीनिंग में भाग लेंगे और वहां फैंस के साथ बातचीत करेंगे. 'आरआरआर' ने जापान में लंबे समय तक चली और कई लाख लोगों ने सिनेमाघरों में एक साल से अधिक समय तक फिल्म देखी.
'आरआरआर' की स्क्रीनिंग में जाएंगे राजामौली
'RRR' के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हमारे डायरेक्टर एसएस राजामौली जापान में आरआरआर की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. जिसके लिए जल्द ही बुकिंग चालू होने वाली है. 'आरआरआर' की टीम ने अक्टूबर 2022 में जापान का दौरा किया था हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण,टीम फैंस से नहीं मिल पाई थी.
इस दिन होगी आरआरआर की स्क्रीनिंग
अब, चूंकि महामारी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, एसएस राजामौली फिल्म स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए एक्साइटेड हैं. वह 18 मार्च को दर्शकों से बातचीत भी करेंगे. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, 'आरआरआर' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण खास रोल में हैं. फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी सपोर्टिंग रोल में हैं. 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता. फिल्म ने छह राष्ट्रीय पुरस्कार जीते और गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स समेत कई इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते.