हैदराबाद: जूनियर एनटीआर और कोराताला शिवा का 'देवरा' आज रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षको से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसे लेकर फैंस जश्न मना रहे हैं. इस फिल्म की सफलता से ऐसा लग रहा है कि 23 साल पुराना इमोशन बाहर आ रहा है.
एक ऐसी धारणा बन हुई है कि डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म में काम करने वाले एक्टर की अगली फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं. अभी तक किसी भी हीरो ने एसएस जक्कन्ना के साथ फिल्म करने के बाद तुरंत हिट फिल्म नहीं बनाई है. लेकिन जूनियर एनटीआर ने अपनी नई फिल्म के जरिए इस धारणा को तोड़ दिया है.
एनटीआर इससे पहले राजामौली के साथ फिल्म 'आरआरआर' कर चुके हैं, इस वजह से पिछले कुछ समय से सभी का ध्यान 'देवरा' पर है. उस धारण को ध्यान में रखते हुए लोग आस लगा रहे थे कि आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की देवरा क्या हिट होगी? सभी को संदेह था. लेकिन अब एक्टर ने से इस झूठी धारणा को तोड़ दिया है.
'23 साल का झूठा... आखिरकार इसे उसी दिन तोड़ा'
27 सितंबर को एसएस राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने जूनियर एनटीआर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और इसके कैप्शन में उन्होंने 23 साल पुरानी धारणा का जिक्र किया है. कार्तिकेय ने लिखा है, '23 साल का झूठा... आखिरकार इसे उसी दिन तोड़ा गया, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी. उसे करीब से देखते हुए बड़ा होना और अब उसके चमत्कारों को देखना ही उसे तेलुगू सिनेमा के लिए इतना खास बनाता है. बिल्कुल निःशब्द... मैं यह कहने के लिए काफी उत्सुक हो रहा था. सभी फैंस के लिए यह वह उपहार है जिसे उन्होंने हमें जश्न मनाने की वजह दी. देवरा - सिनेमा में सबसे बड़ा उत्सव. और अब मैडनेस खुद बोलेगा. सभी टाइगर की जय हो'. तस्वीर में जूनियर एनटीआर और कार्तिकेय एक साथ हाथों से क्रॉस बनाते नजर आ रहे हैं.
'बाहुबली' के बाद पीट गई प्रभास की फिल्में
एसएस राजामौली ने प्रभास के साथ के 'बाहुबली' (2015) और 'बाहुबली 2' (2017) की. दोनों फिल्में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद, प्रभास की साहो (2019), राधेश्याम (2022) और आदिपुरुष (2023) की बुरी तरह से पीट गई.
राजामौली ने Jr NTR संग बनाई 4 फिल्में
बता दें, आज के ही दिन एसएस राजामौली ने डायरेक्टोरियल में डेब्यू किया था. 2001 में उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ स्टूडेंट नंबर 1 बनाई थी. यह फिल्म 23 साल पहले आज ही की तारीख यानी 27 सितंबर 2001 को रिलीज हुई थी. दोनों स्टार की मेहनत रंग लाई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. इस फिल्म के बाद राजामौली ने जूनियर एनटीआर के साथ 3 और फिल्में की, जो हिट रहीं. वो तीन फिल्में हैं- 'सिम्हाद्री' (2002), 'यमदोंगा' (2007) और आरआरआर (2022).