हैदराबाद : बाहुबली और आरआरआर जैसी एपिक मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर राजामौली अब अपनी अगली फिल्म साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ करने जा रहे हैं. राजामौली ने हाल ही में फिल्म आरआरआर के साल होने पर जापान में जश्न मनाया था. अब राजामौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं.
राजामौली ने किया पत्नी संग डांस
बता दें, राजामौली अपनी पत्नी संग प्रोड्यूसर चेरी की बेटी की शादी में गए थे और यहां राजामौली ने पत्नी संग ए आर रहमान के गाने अंदामैना प्रेमारानी पर डांस किया. अब सोशल मीडिया पर दिग्गज फिल्ममेकर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, राजामौली के फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में राजामौली को काली शर्ट और ब्लू डेनिम में देखा जा रहा है. जबकि डायरेक्टर की पत्नी ने फ्लोरल साड़ी पहनी हुई है. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब डायरेक्टर ने स्टेज पर धमाका किया है. इससे पहले उन्होंने अपने बेटे की शादी और आरआरआर की सक्सेस पर भी जमकर डांस किया था. इस दौरान राजामौली ने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस किया था.