मुंबई: एटली निर्देशित जवान, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. यह फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई. दुनिया भर में रिलीज होने के लगभग एक साल बाद, जवान ने जापान में रिलीज की तारीख पक्की कर ली है. फिल्म, इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.
आज, 3 जुलाई को शाहरुख खान के एक फैन ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जवान का पोस्टर साझा किया है. पोस्टर को जापानी भाषा में शेयर किया गया है. इस पोस्टर के जरिए बताया गया है कि जापान में जवान की एडवांस बिक्री 5 जुलाई को शुरू होगी, जो रिलीज से लगभग 5 महीने पहले है. टिकट पहले से खरीदने वालों को शाहरुख खान के गाने चलेया के पोस्टर भी मिलेंगे. एसआरके फैन सोशल मीडिया पर जवान का पोस्टर शेयर कर रहे हैं.
Get your popcorn READY, Japan! 💥 The biggest cinematic event of the year is here! #Jawan is all set to release in Japan on November 29, 2024! It's time to sit back, relax, and let the adventure begin! 🎥🌟@iamsrk @Atlee_dir @RedChilliesEnt #ShahRukhKhan #SRK #Atlee #Jawan… pic.twitter.com/RvdKMd1Iv5
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) July 3, 2024
Bollywood Industry Hit & Highest Grosser of 2023 #Jawan to release in Japan on 29th November 2024. pic.twitter.com/LXXz2PVqZq
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) July 3, 2024
वर्तमान में 'जवान' चीन को छोड़कर विदेशों में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी कमाई 47.60 मिलियन अमरीकी डॉलर है, जो कि पठान से सिर्फ 47.85 मिलियन अमरीकी डॉलर पीछे है. दोनों के बीच का अंतर पूरी तरह से जापान से है, जहां पठान ने 45 मिलियन जेपीवाई (300 हजार यूएसडी) कमाए. जवान जापान में पठान से आगे निकलने का लक्ष्य रखेगा, जिससे इसकी कुल विदेशी कमाई भी पार हो जाएगी.