मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार को जी सिने अवॉर्ड्स 2024 में अपनी स्टाइलिश उपस्थिति दर्ज कराई. उन्हें कैमरे के लिए अनोखे अंदाज में पोज देते हुए देखा गया. दरअसल शाहरुख ने इस अवॉर्ड फंक्शन के लिए ब्लैक सूट पहना जिसमें वे काफी डैपर लग रहे थे. उन्हें देखते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. वहीं उनका ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शाहरुख ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए. उनके इस लुक पर एक फैन ने कमेंट किया, 'शाहरुख बढ़ती उम्र के साथ और जवान होते जा रहे हैं'. वहीं एक ने लिखा, 'इस उम्र में भी शाहरुख कितने हैंडसम हैं'. एक ने लिखा, 'लव यू एसआरके सर, आपके जैसा कोई नहीं'. हाल ही में, शाहरुख खान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में भी शामिल हुए थे. शाहरुख खान, सलमान और आमिर ने राम चरण और एनटीआर जूनियर अभिनीत फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' का हुक स्टेप किया. जिसे देखते ही वहां मौजूद फैंस काफी एक्साइटेड और खुश हो गए क्योंकि एक साथ तीनों खान को स्टेज पर देखना अलग ही एक्सपीरियंस था.
शाहरुख ने पिछले साल पठान और जवान जैसी दो ब्लॉबस्टर फिल्में दी हैं. इसके साथ ही उनकी तीसरी फिल्म डंकी भी पिछली साल रिलीज हुई जो हिट रही. डंकी में उनके साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकारों ने खास रोल प्ले किए हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटीक्स से मिली-जुले रिएक्शन मिले'.