मुंबई: शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान और उनकी बहन सुहाना खान रविवार (4 अगस्त) शाम को मुंबई के इवेंट में शामिल हुए. स्टार किड्स ने अपने स्टाइलिश लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. इस इवेंट में ब्राजील की एक्ट्रेस लारिसा बोंसी और अमिताभ बच्चन के नाती-एक्टर अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए. अफवाह है कि आर्यन खान-लारिसा बोंसी और सुहाना-अगस्त्य एक-दूसरे डेट कर रहे हैं.
इवेंट में पहुंचे पैपराजी ने स्टार किड्स का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. आर्यन खान और सुहाना स्टाइलिश लुक में इवेंट में पहुंचे. आर्यन कैजुअल ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट, वॉश्ड जींस और डेनिम जैकेट में डैपर लग रहे हैं. वहीं, सुहाना ने बॉडी-हगिंग मैक्सी आउटफिट में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
इवेंट में आर्यन और सुहाना के रूमर्ड पार्टनर भी पहुंचे थे. ब्राजील की एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी, जिनके बारे में अफवाह है कि वे आर्यन को डेट कर रही हैं, शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं, जबकि सुहाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा व्हाइट शर्ट और जींस में हैंडसम लग रहे थे.
आर्यन, सुहाना, लारिसा और अगस्त्य के बीच रिश्तों को लेकर अटकलें जारी हैं, लेकिन किसी ने भी सार्वजनिक रूप से अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भतीजे निर्वाण खान और करण जौहर की फिल्म किल में अभिनय कर चुके लक्ष्य लालवानी भी शामिल हुए थे.