ETV Bharat / entertainment

WATCH : बोर्ड टॉपर्स संग समोसे खाने और 'फतेह' का ट्रेलर दिखाने के बाद सोनू सूद ने किए बप्पा के दर्शन - Sonu Sood - SONU SOOD

Sonu Sood With Uttarakhand Board Toppers : सोनू सूद ने हाल ही में बोर्ड टॉपर्स संग शानदार पार्टी की और इस पार्टी की झलक एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसी के साथ एक्टर ने इन्हें अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह का रिलीज से पहले ट्रेलर दिखाया. वहीं, अब सोनू सूद ने बप्पा के दर्शन किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 4:18 PM IST

मुंबई : गरीबों के मसीहा कह जाने वाले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्टर ने आज 17 जूलाई को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट को शेयर कर सोनू सूद बेहद खुश हैं. दरअसल, सोनू ने उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर छात्रों संग खास पल बिताए हैं. एक्टर ने इन खास पलों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग शेयर किया है. साथ ही एक्टर ने खुद तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं. इसके बाद सोनू सूद ने सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन कर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

छात्रों संग खाए समोसे

सोनू सूद हाल ही में इन छात्रों से मिले और इनके साथ खाना भी खाया. यहां छात्रों के समाेसे भी दिए गये. बता दें, इन सभी छात्रों के टॉप करने के चलते मुंबई की ट्रिप मिली, जहां सोनू सूद इन बच्चों से मिले. सोनू ने अपने पोस्ट को शेयर कर लिखा है, इन बच्चों को बोर्ड में टॉप करने के चलते मुंबई में घूमने का मौका मिला और मैं इनसे मिला यह मेरे लिए बहुत ही खास पल है, एयरक्राफ्ट में पहली बार बैठने का एक्सपीरियंस बेहद स्पेशल होता है, मैं हमेशा से खुशी भरे पलों को लेकर बेहद खुशनसीब महसूस करता हूं, मेरे लिए सबसे बड़ी संतुष्टि यही है कि मैं समाज के लिए कुछ कर पा रहा हूं, जय हिंद'.

छात्रों को दिखाया अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद ने इन सभी छात्रों को अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म फतेह के ट्रेलर रिलीज होने से पहले इन्हें दिखा दिया है. फिल्म फतेह को सोनू ने खुद डायरेक्ट किया है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस होंगी. वहीं, फिल्म में विजय राज और शिवज्योति अहम रोल में दिखेंगे. फतेह की कहानी उस पूर्व अपराधी के ईर्द-गिर्द घूमेगी, जो एक महिला की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

बारिश पीड़ितों की मदद की

वहीं, सोनू सूद ने हाल ही में मुंबई में बारिश से हुए बुरे हालात के चलते लोगों की मदद की थी. कई लोग सोनू सूद के घर के बाहर मदद मांगने के लिए जुटे थे और एक्टर इन सभी लोगों से मिलने घर से बाहर आए थे. वीडियो में आप एक्टर को लोगों की समस्याएं सुनते देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :

'फतेह' के लिए सोनू सूद ने बना ली इतनी दमदार बॉडी, एक्टर ने फ्लॉन्ट किये सिक्स पैक्स एब्स - Sonu Sood


सोनू सूद का जबरा फैन, 1500 किमी. दूरी का तय किया सफर, मिला यह प्यारा सा तोहफा - Sonu Sood fan


सोनू सूद अपकमिंग फिल्म 'फतेह' से जल्द शेयर करेंगे बड़ा अपडेट, तस्वीर शेयर कर बोले- तैयार रहें... - Sonu Sood Fateh


मुंबई : गरीबों के मसीहा कह जाने वाले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्टर ने आज 17 जूलाई को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट को शेयर कर सोनू सूद बेहद खुश हैं. दरअसल, सोनू ने उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर छात्रों संग खास पल बिताए हैं. एक्टर ने इन खास पलों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग शेयर किया है. साथ ही एक्टर ने खुद तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं. इसके बाद सोनू सूद ने सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन कर अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

छात्रों संग खाए समोसे

सोनू सूद हाल ही में इन छात्रों से मिले और इनके साथ खाना भी खाया. यहां छात्रों के समाेसे भी दिए गये. बता दें, इन सभी छात्रों के टॉप करने के चलते मुंबई की ट्रिप मिली, जहां सोनू सूद इन बच्चों से मिले. सोनू ने अपने पोस्ट को शेयर कर लिखा है, इन बच्चों को बोर्ड में टॉप करने के चलते मुंबई में घूमने का मौका मिला और मैं इनसे मिला यह मेरे लिए बहुत ही खास पल है, एयरक्राफ्ट में पहली बार बैठने का एक्सपीरियंस बेहद स्पेशल होता है, मैं हमेशा से खुशी भरे पलों को लेकर बेहद खुशनसीब महसूस करता हूं, मेरे लिए सबसे बड़ी संतुष्टि यही है कि मैं समाज के लिए कुछ कर पा रहा हूं, जय हिंद'.

छात्रों को दिखाया अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद ने इन सभी छात्रों को अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म फतेह के ट्रेलर रिलीज होने से पहले इन्हें दिखा दिया है. फिल्म फतेह को सोनू ने खुद डायरेक्ट किया है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस होंगी. वहीं, फिल्म में विजय राज और शिवज्योति अहम रोल में दिखेंगे. फतेह की कहानी उस पूर्व अपराधी के ईर्द-गिर्द घूमेगी, जो एक महिला की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

बारिश पीड़ितों की मदद की

वहीं, सोनू सूद ने हाल ही में मुंबई में बारिश से हुए बुरे हालात के चलते लोगों की मदद की थी. कई लोग सोनू सूद के घर के बाहर मदद मांगने के लिए जुटे थे और एक्टर इन सभी लोगों से मिलने घर से बाहर आए थे. वीडियो में आप एक्टर को लोगों की समस्याएं सुनते देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें :

'फतेह' के लिए सोनू सूद ने बना ली इतनी दमदार बॉडी, एक्टर ने फ्लॉन्ट किये सिक्स पैक्स एब्स - Sonu Sood


सोनू सूद का जबरा फैन, 1500 किमी. दूरी का तय किया सफर, मिला यह प्यारा सा तोहफा - Sonu Sood fan


सोनू सूद अपकमिंग फिल्म 'फतेह' से जल्द शेयर करेंगे बड़ा अपडेट, तस्वीर शेयर कर बोले- तैयार रहें... - Sonu Sood Fateh


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.