ETV Bharat / entertainment

'फतेह' के लिए सोनू सूद ने बना ली इतनी दमदार बॉडी, एक्टर ने फ्लॉन्ट किये सिक्स पैक्स एब्स - Sonu Sood - SONU SOOD

Sonu Sood Abs : सोनू सूद अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म फतेह से चर्चा में हैं. यह फिल्म मौजूदा साल में रिलीज होगी. इससे पहले एक्टर ने अपनी दमदार मसल्स में तस्वीरें शेयर की हैं.

Sonu Sood
Sonu Sood
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 4:47 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के रियल हीरो सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फतेह' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बीती 16 मार्च को फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस अब फिल्म की रिलीज डेट के एलान का इंतजार कर रहे हैं. सोनू सूद फिल्म फतेह में कसी हुई बॉडी में नजर आने वाले हैं और इसके लिए वह दमदा मेहनत कर रहे हैं. एक्टर ने अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट के सिक्स पैक्स एब्स दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर एक्टर ने लिखा है, फतेह'.

एक्टर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सिक्स पैक्स एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस लाइक का बटन दबा रहे हैं. पहले एक्टर ने यह तस्वीरें शेयर कीं और फिर इन्हें डिलीट कर दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खौफनाक था टीजर

टीजर की बात करें तो सोनू सूद की एक्शन ड्रामा फिल्म फतेह का 1.40 मिनट का टीजर बेहद खौफनाक है. इसकी शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है कि, फतेह तुमनें 40... इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू सूद ने बोलते हैं...40 नहीं 50 ...' इसके बाद सोनू सूद एक-एक कर बदमाशों को शूट करते दिख रहे हैं. टीजर के साथ-साथ सोनू ने बताया है कि फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.

फतेह के सेट से आईं कई तस्वीरें

बता दें, सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के सेट से अब कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा था 'फतेह मेरे लिए स्पेशल और निजी फिल्म रही है. यह उन युथ को श्रद्धांजलि है जो कई तरह से साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं...तैयार हो जाइए.

सोनू सूद के संग फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में होगीं. साइबर क्राइम की रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है. एक्टर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं तो फैंस ने झमाझम लाइक्स और कमेंट्स की बात कर दी थी.

एक फैन ने लिखा था, 'आपकी फिल्म के लिए हम एक्साइटेड हैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिज के साथ ही शिवज्योति राजपूत, विजय राज के साथ ही अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : '61 घंटों में 9,483 अनरीड मैसेज', रिस्टोर हुआ सोनू सूद का व्हाट्सएप - Sonu Sood WhatsApp


मुंबई: बॉलीवुड के रियल हीरो सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फतेह' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. बीती 16 मार्च को फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस अब फिल्म की रिलीज डेट के एलान का इंतजार कर रहे हैं. सोनू सूद फिल्म फतेह में कसी हुई बॉडी में नजर आने वाले हैं और इसके लिए वह दमदा मेहनत कर रहे हैं. एक्टर ने अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट के सिक्स पैक्स एब्स दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर एक्टर ने लिखा है, फतेह'.

एक्टर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में सिक्स पैक्स एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस लाइक का बटन दबा रहे हैं. पहले एक्टर ने यह तस्वीरें शेयर कीं और फिर इन्हें डिलीट कर दिया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खौफनाक था टीजर

टीजर की बात करें तो सोनू सूद की एक्शन ड्रामा फिल्म फतेह का 1.40 मिनट का टीजर बेहद खौफनाक है. इसकी शुरुआत इस वॉयस ओवर से होती है कि, फतेह तुमनें 40... इतने में फतेह के रोल में दिख रहे सोनू सूद ने बोलते हैं...40 नहीं 50 ...' इसके बाद सोनू सूद एक-एक कर बदमाशों को शूट करते दिख रहे हैं. टीजर के साथ-साथ सोनू ने बताया है कि फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.

फतेह के सेट से आईं कई तस्वीरें

बता दें, सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के सेट से अब कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा था 'फतेह मेरे लिए स्पेशल और निजी फिल्म रही है. यह उन युथ को श्रद्धांजलि है जो कई तरह से साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं...तैयार हो जाइए.

सोनू सूद के संग फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में होगीं. साइबर क्राइम की रियल लाइफ स्टोरीज पर बनी इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी है. एक्टर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं तो फैंस ने झमाझम लाइक्स और कमेंट्स की बात कर दी थी.

एक फैन ने लिखा था, 'आपकी फिल्म के लिए हम एक्साइटेड हैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिज के साथ ही शिवज्योति राजपूत, विजय राज के साथ ही अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : '61 घंटों में 9,483 अनरीड मैसेज', रिस्टोर हुआ सोनू सूद का व्हाट्सएप - Sonu Sood WhatsApp


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.