हैदराबाद : सिंगर सोनू निगम की आवाज के आज भी लोग दिवाने हैं. सोनू निगम 90 के दशक के वो पहले सिंगर हैं, जो हर तरह के गाने (दर्दभरे, रोमांटिक, पार्टी थीम) गाने के लिए मशहूर थे. सोनू निगम का जलवा आज भी कायम है. आज भी म्यूजिक कॉन्सर्ट में सोनू को सुनने उनके हजारों फैंस इकट्ठा होते हैं. सोनू निगम आज 51 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्हें बधाईयों का तांता भी लगा हुआ है. सोनू निगम के बर्थडे के मौके पर हम लाए हैं टॉप 10 रोमांटिक सॉन्ग, जो सावन के महीने को और भी रोमांटिक बना देंगे.
मैं अगर कहूं
फिल्म ओम शांति ओम का सॉन्ग 'मैं अगर कहूं' एक प्योर रोमांटिक सॉन्ग हैं, जिसे सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. 'मैं अगर कहूं' में शाहरुख खान ने पहली बार दीपिका के साथ रोमांटिक अंदाज में काम किया था.
तुम ही देखों ना
फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' के सभी गानें सुपरहिट हैं. वहीं, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान पर फिल्माया गया सॉन्ग तुम्हीं देखों ना को सोनू निगम ने इतनी खूबसूरती से गाया है, यह गाना देखने और सुनने दोनों में आनंद देता है.
सूरज हुआ मध्यम
सोनू निगम के इस रोमांटिक ट्रैक को भूलना मुश्किल है. करण जौहर और शाहरुख खान की जोड़ी की फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम का सॉन्ग सूरज हुआ मध्यम आज भी रोमांटिक ट्रैक में शामिल हैं. फिल्म कुछ-कुछ होता है के बाद शाहरुख और काजोल की रोमांटिक जोड़ी को सोनू निगम के इस सॉन्ग में देखा गया था.
सतरंगी रे
वहीं, सोनू निगम और शाहरुख खान के रोमांटिक सॉन्ग की जोड़ी 90 के दशक से हिट है. फिल्म दिल से का सॉन्ग 'सतरंगी रे' काफी पॉपुलर है. इसमें सोनू निगम की गायकी और शाहरुख-मनीषा कोइराला काम काफी शानदार है.
तुमसे मिलके दिल का
फिल्म 'मैं हूं ना' में सोनू निगम ने शाहरुख खान के लिए 'तुमसे मिलके दिल का' गाया, जो काफी रोमांटिक और एनर्जेटिक है. फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान को पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ रोमांस करते देखा गया था.
सोनू निगम को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां..
ये भी पढ़ें : |