मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा के मुंबई स्थित घर 'रामायणा' पर इस दिनों बहुत कुछ हो रहा है. बीते शनिवार (22 जून) को एक्ट्रेस के घर पूजा का आयोजन किया गया था. एक्ट्रेस अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ पूजा में शामिल हुई थीं. इस बीच होने वाली दुल्हन की 'हीरामंडी' की को-स्टार मनीषा कोइराला ने उन्हें बड़ा-सा गिफ्ट और फूल भेजें.
22 जून को सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने अपनी बेटी के साथ पूजा की. इस बीच एक व्यक्ति सोनाक्षी के मुंबई स्थित घर पर एक बड़ा सा तोहफा और एक खूबसूरत गुलदस्ता लेकर पहुंचा. गोल्डन शिमरी कलर के गिफ्टिंग पेपर में लिपटा हुआ, ऐसा लगता है कि जहीर की होने वाली दुल्हन लिए कुछ शानदार और कीमती भेजा गया है.
सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के घर पर हुई पूजा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस पवित्र अवसर पर एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सूट कैरी किया हुआ था. इसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को एक स्लीक, टाइट बन में बांधा हुआ था. वीडियो में जहीर की होने वाली दुल्हन के चेहरे पर साफ ग्लो देखा जा सकता है. वह अपनी मां के साथ पूजा स्थल पर दिखीं. उन्होंने पैपराजी के लिए प्यारा-सा पोज भी दिया.
सात साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी और जहीर रविवार को शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद कपल मुंबई में शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्तरां बैस्टियन में जश्न मनाया जाएगा. इस जश्न में हुमा कुरैशी, आयुष शर्मा, हीरामंडी के कलाकार समेत कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं.