न्यूयॉर्क (यूएसए): बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल और पंकज त्रिपाठी 19 अगस्त को न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में शामिल हुए. उनके साथ भोजपुरी एक्टर-भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी थे. भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने इसे 'गर्व का क्षण' बताया.
एएनआई के मुताबिक इंडिया डे परेड शहर के मैडिसन एवेन्यू, ईस्ट 38वीं स्ट्रीट से होते हुए ईस्ट 27वीं स्ट्रीट तक हुआ. कार्यक्रम में शामिल सोनाक्षी सिन्हा ग्रैंड मार्शल थीं. वहीं, पंकज त्रिपाठी और भोजपुरी एक्टर-सांसद मनोज तिवारी चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे.
भारतीय संघों के महासंघ के अनुसार, परेड में 40 से अधिक झांकियां, 50 से अधिक मार्चिंग ग्रुप और 30 से अधिक मार्चिंग बैंड के साथ-साथ मशहूर हस्तियां और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे.
परेड के अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच भी तैयार किया गया था, जो 45 से अधिक बूथ और फूड वेंडर्स के जश्न के लिए था. इंडिया डे परेड में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
राम मंदिर का एक कार्निवल फ्लोट भी था, जो परेड का हिस्सा था. इंडिया डे परेड के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए . परेड में भाग लेने के दौरान लोग भारतीय तिरंगा को अपने हाथ में थामे हुए थे. साथ ही ढोल बजाते और डांस करते हुए इस खास पल का आनंद ले रहे थे.