ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'अजान संग मंत्रों का मिलन', ऐसा था सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी में माहौल - Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal - SONAKSHI SINHA ZAHEER IQBAL

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल के एक दोस्त ने उनकी शादी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि अजान के साथ मंत्रों का मिलन पवित्र था. देखें वीडियो...

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 2:10 PM IST

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल हैं. कपल की सादगी भरी शादी ने सभी का ध्यान खींचा था. उनकी शादी साल की अब तक की सबसे चर्चित शादियों में से एक है. चाहे अपने घर में शादी करना हो या साधारण कपड़े पहनना हो या हिंदू और इस्लाम दोनों संस्कृतियों का मधुर मिश्रण हो, यह निश्चित रूप से सबसे खूबसूरत विवाहों में से एक है. कपल की शादी के एक हफ्ते के बाद, उनकी अच्छी दोस्त प्राची मिश्रा ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ जोड़ा है.

मंगलवार (2 जुलाई) को प्राची मिश्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी-जहीर की शादी का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इस युग में जहां बड़े दिन की हर एक छोटी-बड़ी बात को आउटसोर्स किया जाता है. हमें वॉयस मैसेज और वीडियो कॉल के रूप में एक सरप्राइज मिला, जिसमें दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि सोना और जाहिर, कॉल करने वाले (अब पति और पत्नी) शादी कर रहे हैं. सब कुछ पुराने दिनों की तरह बहुत पर्सनल था.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'मीडिया ने काफी अटकलें लगाईं, लेकिन हमारी ब्लॉकबस्टर जोड़ी इससे प्रभावित नहीं हुई. इस बात पर ध्यान दिया कि उनके सभी मेहमान घर जैसा महसूस करें. शादी की शुरुआत एक सिविल समारोह से हुई, जिसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से कन्यादान (दुल्हन के माता-पिता द्वारा अपनी बेटी को दूल्हे को देना) हुआ. यह जरूरी रस्म तब और भी पवित्र हो गया जब मंत्रों का जाप मस्जिद से अजान की आवाज के साथ घुलमिल गया.'

प्राची ने आभार जताते हुए आगे लिखा, 'प्यार सब कुछ जीत लेता है' सिर्फ पढ़ा और सुना जाता है, लेकिन आप लोगों को देखकर हमें भी इस पर यकीन हो गया. हम इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं. आप दोनों को एक साथ बहुत खुश और आनंदमय जीवन की शुभकामनाएं. भगवान आप दोनों को बुरी नजर से बचाए.'

सोनाक्षी ने 23 जून को अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर मैरिज की. इसके बाद उन्होंने एक शानदार होटल में अपने इंडस्ट्री के लोगों को वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल, अनिल कपूर, सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी समेत कई बॉलीवुड सितारें शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के न्यूलीवेड कपल हैं. कपल की सादगी भरी शादी ने सभी का ध्यान खींचा था. उनकी शादी साल की अब तक की सबसे चर्चित शादियों में से एक है. चाहे अपने घर में शादी करना हो या साधारण कपड़े पहनना हो या हिंदू और इस्लाम दोनों संस्कृतियों का मधुर मिश्रण हो, यह निश्चित रूप से सबसे खूबसूरत विवाहों में से एक है. कपल की शादी के एक हफ्ते के बाद, उनकी अच्छी दोस्त प्राची मिश्रा ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसे उन्होंने दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ जोड़ा है.

मंगलवार (2 जुलाई) को प्राची मिश्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी-जहीर की शादी का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इस युग में जहां बड़े दिन की हर एक छोटी-बड़ी बात को आउटसोर्स किया जाता है. हमें वॉयस मैसेज और वीडियो कॉल के रूप में एक सरप्राइज मिला, जिसमें दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि सोना और जाहिर, कॉल करने वाले (अब पति और पत्नी) शादी कर रहे हैं. सब कुछ पुराने दिनों की तरह बहुत पर्सनल था.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'मीडिया ने काफी अटकलें लगाईं, लेकिन हमारी ब्लॉकबस्टर जोड़ी इससे प्रभावित नहीं हुई. इस बात पर ध्यान दिया कि उनके सभी मेहमान घर जैसा महसूस करें. शादी की शुरुआत एक सिविल समारोह से हुई, जिसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से कन्यादान (दुल्हन के माता-पिता द्वारा अपनी बेटी को दूल्हे को देना) हुआ. यह जरूरी रस्म तब और भी पवित्र हो गया जब मंत्रों का जाप मस्जिद से अजान की आवाज के साथ घुलमिल गया.'

प्राची ने आभार जताते हुए आगे लिखा, 'प्यार सब कुछ जीत लेता है' सिर्फ पढ़ा और सुना जाता है, लेकिन आप लोगों को देखकर हमें भी इस पर यकीन हो गया. हम इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं. आप दोनों को एक साथ बहुत खुश और आनंदमय जीवन की शुभकामनाएं. भगवान आप दोनों को बुरी नजर से बचाए.'

सोनाक्षी ने 23 जून को अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों की मौजूदगी में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर मैरिज की. इसके बाद उन्होंने एक शानदार होटल में अपने इंडस्ट्री के लोगों को वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल, अनिल कपूर, सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी समेत कई बॉलीवुड सितारें शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.