ETV Bharat / entertainment

WATCH: अनिल कपूर संग 'झक्कास' मूव्स तो काजोल के साथ सेल्फी वाला डांस, वेडिंग रिसेप्शन में जमकर झूमे सोनाक्षी-जहीर - Sonakshi Zaheer Wedding Reception - SONAKSHI ZAHEER WEDDING RECEPTION

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की वेडिंग रिसेप्शन से कई वीडियो सामने आए है. इसमें से न्यूलीवेड कपल का अनिल कपूर और काजोल के साथ डांस करते हुए वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है. देखें वायरल वीडियो...

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 10:21 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 10:31 AM IST

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बीते रविवार (23 जून) रात को रजिस्टर्ड मैरिज की. इसके बाद न्यूलीवेड कपल ने एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की और अपने नए सफर का जश्न मनाया. इस खास मौके पर कपल के परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे.

मैरिज सेरेमनी पूरी होने के बाद, न्यूलीवेड कपल ने बांद्रा (मुंबई) के एक आलीशान रेस्टोरेंट में अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. इसमें बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, रेखा, काजोल, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी आदित्य रॉय कपूर, तब्बू, जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत की. पार्टी से न्यूलीवेड कपल के कई वीडियो सामने आए है. एक वीडियो में जहां, कपल अनिल कपूर के साथ डांस करते हुए दिख रहा है, वहीं काजोल के साथ सेल्फी वीडियो बनाते हुए कपल को डांस करते देखा गया.

न्यूलीवेड कपल का 'झक्कास' मूव्स
वायरल हुए एक वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल को अनिल कपूर के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. तीनों को झक्कास मूव्स करते हुए देखा गया. मूव्स के बाद अनिल कपूर न्यूलीवेड कपल को गले लगाते हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं.

काजोल के साथ कपल का डांस
एक वीडियो में, काजोल और 'यो यो' हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन की इनसाइड झलकियां दिखाई है. काजोल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को नए सफर के लिए शुभकामनाएं देने रिसेप्शन में पहुंचीं. एक्ट्रेस ने कपल के साथ ढोल की थाप पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो बनाया है और उसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. वीडियो में सोनाक्षी जहीर के साथ ढोल की थाप पर डांस करती दिखी हैं.

'यो यो' हनी
रैपर यो यो हनी ने भी पार्टी से एक झलक दिखाई है. उन्होंने एक जगमगाते हॉल का वीडियो पोस्ट किया, जहां कपल के इस खास दिन का हिस्सा बनने के लिए कई मेहमान मौजूद हैं. वीडियो के साथ, यो यो हनी सिंह ने लिखा, 'सेलिब्रेशन डे सोना बहुत खुश है.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बीते रविवार (23 जून) रात को रजिस्टर्ड मैरिज की. इसके बाद न्यूलीवेड कपल ने एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की और अपने नए सफर का जश्न मनाया. इस खास मौके पर कपल के परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे.

मैरिज सेरेमनी पूरी होने के बाद, न्यूलीवेड कपल ने बांद्रा (मुंबई) के एक आलीशान रेस्टोरेंट में अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया. इसमें बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, रेखा, काजोल, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी आदित्य रॉय कपूर, तब्बू, जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत की. पार्टी से न्यूलीवेड कपल के कई वीडियो सामने आए है. एक वीडियो में जहां, कपल अनिल कपूर के साथ डांस करते हुए दिख रहा है, वहीं काजोल के साथ सेल्फी वीडियो बनाते हुए कपल को डांस करते देखा गया.

न्यूलीवेड कपल का 'झक्कास' मूव्स
वायरल हुए एक वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल को अनिल कपूर के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. तीनों को झक्कास मूव्स करते हुए देखा गया. मूव्स के बाद अनिल कपूर न्यूलीवेड कपल को गले लगाते हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं.

काजोल के साथ कपल का डांस
एक वीडियो में, काजोल और 'यो यो' हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन की इनसाइड झलकियां दिखाई है. काजोल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को नए सफर के लिए शुभकामनाएं देने रिसेप्शन में पहुंचीं. एक्ट्रेस ने कपल के साथ ढोल की थाप पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो बनाया है और उसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. वीडियो में सोनाक्षी जहीर के साथ ढोल की थाप पर डांस करती दिखी हैं.

'यो यो' हनी
रैपर यो यो हनी ने भी पार्टी से एक झलक दिखाई है. उन्होंने एक जगमगाते हॉल का वीडियो पोस्ट किया, जहां कपल के इस खास दिन का हिस्सा बनने के लिए कई मेहमान मौजूद हैं. वीडियो के साथ, यो यो हनी सिंह ने लिखा, 'सेलिब्रेशन डे सोना बहुत खुश है.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 24, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.