मुंबई: फिल्म मेकर और एक्टर सोहम पी शाह की हाल ही में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'कर्तम भुगतम' को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अक्षा परदासनी, मधु और विजय राज ने खास रोल प्ले किया है. फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है लेकिन देखना ये है कि दर्शकों की तरफ से फिल्म को लेकर कैसा रिस्पॉन्स आता है.
राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित होगी फिल्म
इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री के अधिकारियों के लिए 'कर्तम भुगतम' की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में रखी गई है. इस पर फिल्म के मेकर्स ने खुशी जाहिर की है. डायरेक्टर सोहम शाह ने कहा, 'इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने 'कर्तम भुगतम' देखने में दिलचस्पी दिखाई, यह हमारे लिए सम्मान की बात है'. उन्होंने कहा, 'इतने दर्शकों के साथ अपने काम को शेयर करने का अवसर पाना सौभाग्य की बात है.' 17 मई को फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो दिन बाद यह राष्ट्रपति भवन में दिखाई जा रही है.
मेकर्स के लिए गर्व की बात
गांधार फिल्म्स एंड स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री के अधिकारियों के सामने 'कर्तम भुगतम' का प्रदर्शन हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है. 'कर्तम भुगतम' का अर्थ है- 'जैसी करनी वैसी भरनी' मतलब जैसा करोगे वैसा भुगतोगे. 'कर्तम भुगतम' 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है अब देखना है कि फिल्म को कितना पंसद किया जाता है.