ETV Bharat / entertainment

'सीता रामम' एक्टर के साथ इस्तांबुल में लूटपाट, लुटेरों के गैंग ने दबोच कर किया हमला, एक्टर बोले- सोचा नहीं... - Ashwath Bhatt - ASHWATH BHATT

Ashwath Bhatt assaulted by robber : आलिया भट्ट की फिल्म राजी समेत कई फिल्मों काम कर चुके एक्टर अश्वत भट्ट के साथ तुर्की में लूटपाट हुई और लुटेरों के एक गैंग ने मिलकर उनपर हमला किया.

Ashwath Bhatt
अश्वत भट्ट (IMAGE- SCREEN GRAB MISSION MAJNU TRAILER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 6, 2024, 5:02 PM IST

मुंबई : राजी, हैदर, फैंटम, केसरी, सीता रामम और मिशन मजनू जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर अश्वत भट्ट के साथ इस्तांबुल (तुर्की) में बड़ा हादसा हो गया. एक्टर वहां वेकेशन इन्जॉय करने गए थे और लुटेरों के एक गैंग ने उनपर हमला कर लूट को अंजाम दिया. एक्टर के साथ यह घटना इस्तांबुल के बियोग्लू जिले के गालाता टावर के पास हुई. एक्टर ने बताया कि कई दोस्तों के आगाह करने के बाद भी उन्होंने सोचा नहीं था कि उनके साथ ऐसा हादसा हो जाएगा.

गैंग ने किया एक्टर पर हमला

रिपोर्ट्स की मानें तो, अश्वत ने एक इंटरव्यू में बताया, मैं गालाता टावर के पास टहल रहा था, एक आदमी हाथ में चैन लिए मेरे पास आया, इससे पहले मैं सोचता कि यह क्या हो रहा है, उसने मुझ पर गैंग के साथ हमला कर दिया, यह लगभग एक गैंग था, जो मेरे बैग को छीनने की कोशिश कर रहा था, एक सेकंड के लिए, मैं शॉक्ड हो गया, क्या यह क्या हो रहा है?, लेकिन मुझे लगता है उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैं भी उन्हें रोकूंगा'.

अश्वत भट्ट ने आगे बताया, मैं उस कैब ड्राइवर का धन्यवाद करता हूं, जिसने इस लड़ाई में कूदने की हिम्मत की, लुटेरे मेरा बैग लेकर भाग गए, कैब ड्राइवर ने मुझे घायल अवस्था में देखा और पुलिस में शिकायत करने को कहा, वह पेट्रोल कार के पास गया और शिकायत की, लेकिन उसे किसी और स्टेशन पर जाने को कहा'.

एक्टर ने आगे कहा, 'मेरे साथ ऐसा हुआ यह दुर्भाग्य ही समझें, खासकर के इस टूरिस्ट एरिया में, पुलिस हमेशा झगड़े में ना पड़ने और रिपोर्ट ना लिखवाने की सलाह देती है, इन चीजों से मैं परेशान हुआ है, लोग फिल्मों में देखते हैं कि तुर्की कितना रोमांटिक प्लेस है, लेकिन अगर आप शिकायत दर्ज नहीं करवाएंगे, तो यहं ऐसे हादसे बढ़ते चले जाएंगे, वैसे हर किसी ने मुझसे कहा था कि वहां जेब कतरों से सावधान रहना, लेकिन यह मेरी सोच से भी परे था'.

बता दें, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई करने वाले अश्वत भट्ट ने आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म राजी में सैय्यद महबूब का दमदार रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं :

68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ तेलुगु में 'आरआरआर', 'सीता रामम' ने मारी बाजी, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट - Filmfare Awards South Telugu 2023

SIIMA Awards 2023 Winners List : जूनियर NTR बने बेस्ट एक्टर तो मृणाल ठाकुर को मिला ये अवार्ड, यहां है विजेताओं की पूरी लिस्ट


मुंबई : राजी, हैदर, फैंटम, केसरी, सीता रामम और मिशन मजनू जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर अश्वत भट्ट के साथ इस्तांबुल (तुर्की) में बड़ा हादसा हो गया. एक्टर वहां वेकेशन इन्जॉय करने गए थे और लुटेरों के एक गैंग ने उनपर हमला कर लूट को अंजाम दिया. एक्टर के साथ यह घटना इस्तांबुल के बियोग्लू जिले के गालाता टावर के पास हुई. एक्टर ने बताया कि कई दोस्तों के आगाह करने के बाद भी उन्होंने सोचा नहीं था कि उनके साथ ऐसा हादसा हो जाएगा.

गैंग ने किया एक्टर पर हमला

रिपोर्ट्स की मानें तो, अश्वत ने एक इंटरव्यू में बताया, मैं गालाता टावर के पास टहल रहा था, एक आदमी हाथ में चैन लिए मेरे पास आया, इससे पहले मैं सोचता कि यह क्या हो रहा है, उसने मुझ पर गैंग के साथ हमला कर दिया, यह लगभग एक गैंग था, जो मेरे बैग को छीनने की कोशिश कर रहा था, एक सेकंड के लिए, मैं शॉक्ड हो गया, क्या यह क्या हो रहा है?, लेकिन मुझे लगता है उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैं भी उन्हें रोकूंगा'.

अश्वत भट्ट ने आगे बताया, मैं उस कैब ड्राइवर का धन्यवाद करता हूं, जिसने इस लड़ाई में कूदने की हिम्मत की, लुटेरे मेरा बैग लेकर भाग गए, कैब ड्राइवर ने मुझे घायल अवस्था में देखा और पुलिस में शिकायत करने को कहा, वह पेट्रोल कार के पास गया और शिकायत की, लेकिन उसे किसी और स्टेशन पर जाने को कहा'.

एक्टर ने आगे कहा, 'मेरे साथ ऐसा हुआ यह दुर्भाग्य ही समझें, खासकर के इस टूरिस्ट एरिया में, पुलिस हमेशा झगड़े में ना पड़ने और रिपोर्ट ना लिखवाने की सलाह देती है, इन चीजों से मैं परेशान हुआ है, लोग फिल्मों में देखते हैं कि तुर्की कितना रोमांटिक प्लेस है, लेकिन अगर आप शिकायत दर्ज नहीं करवाएंगे, तो यहं ऐसे हादसे बढ़ते चले जाएंगे, वैसे हर किसी ने मुझसे कहा था कि वहां जेब कतरों से सावधान रहना, लेकिन यह मेरी सोच से भी परे था'.

बता दें, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई करने वाले अश्वत भट्ट ने आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म राजी में सैय्यद महबूब का दमदार रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं :

68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ तेलुगु में 'आरआरआर', 'सीता रामम' ने मारी बाजी, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट - Filmfare Awards South Telugu 2023

SIIMA Awards 2023 Winners List : जूनियर NTR बने बेस्ट एक्टर तो मृणाल ठाकुर को मिला ये अवार्ड, यहां है विजेताओं की पूरी लिस्ट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.