ETV Bharat / entertainment

'सिंघम अगेन' से 'सन ऑफ सरदार 2', बॉक्स ऑफिस पर चलेगा अजय देवगन का सिक्का, 2 साल में रिलीज होंगी ये 9 फिल्में - Ajay Devgan Upcoming Movies - AJAY DEVGAN UPCOMING MOVIES

Ajay Devgan Upcoming Movies : अजय देवगन अपनी इन 9 अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने जा रहे हैं और यह सभी फिल्में आने वाले 2 सालों में रिलीज होने जा रही हैं. यहां जानें इन 9 फिल्मों के नाम और रिलीज डेट.

Ajay Devgan Upcoming Movies
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 3:25 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने अपने फैंस के मनोरंजन का इंतजाम कर लिया है. अजय देवगन की धड़ल्ले से फिल्मों का एलान हो रहा है. अजय आने वाले इन दो सालों में 9 फिल्मों में नजर आएंगे, जिनकी पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. अजय साल 2024 के अगले 6 महीने में इन 3 और फिल्मं में नजर आएंगे और इसके बाद साल 2025-26 में उनकी ये 6 फ फिल्में थिएटर्स में पहुंचने के लिए तैयार हो रही है.

सिंघम अगेन

इसके बाद अजय देवगन की कॉप एक्शन फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होगी, जोकि दिवाली 2024 पर धमाका करने आ रही है. फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन रोहित शेट्टी अपनी खाकी टीम की टीम के साथ दिवाली पर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'पुष्पा 2' से नहीं 'भूल भुलैया 3' से भिड़ेगी अजय देवगन की 'सिंघम अगेन', सामने आई नई रिलीज डेट - Singham Again New Release Date

औरों में कहां दम था

अजय देवगन की लंबे समय बाद कोई लव-स्टोरी फिल्म आई है, जिसका नाम है, 'औरों में कहां दम था'. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय के साथ तब्बू की जोड़ी है और जिम्मी शेरगिल भी अहम रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म 5 जुलाई 2024 को रिलीज के लिए तैयार है.

ये भी पढे़ं : प्यार, मर्डर, फिर 22 साल बाद मिलन, 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन और तब्बू के बीच दिखी बिछड़न की तड़प - Auron Mein Kahan Dum Tha

रेड 2

अजय अपनी एक और दमदार फिल्म रेड के सीक्वल से अपना ऑफिसर वाला रौब दिखाएंगे. फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : अजय देवगन ने पूरी की 'रेड 2' की शूटिंग, इन खास लोकेशन पर शूट हुई फिल्म - Ajay Devgn Raid 2

दे दे प्यार दे 2

वहीं, रोमांटिक कॉमेडी जोनर से अजय की फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल 1 मई 2025 को रिलीज हो रहा है. इस फिल्म में शैतान के को-स्टार आर. माधवन के साथ अजय को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'दे दे प्यार दे 2' में धमाल मचाएगी 'शैतान' की जोड़ी, अजय देवगन संग फिर दिखेंगे माधवन, 'झक्कास' एक्टर आउट - R Madhavan


दृश्यम 3

क्राइम-सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम इंडियन सिनेमा में हमेशा याद की जाएगी. फिल्म दृश्यम के दोनों पार्ट हिट रहे हैं और अब द्श्यम 3 की तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि दृश्यम फ्रेंचाइजी की यह आखिरी फिल्म होगी.

धमाल 4

वहीं, धमाल फ्रेंचाइजी में अजय देवगन की एंट्री हो गई है. कॉमेडी जोनर की की फिल्म धमाल के तीनों पार्ट शानदार रहे हैं. अब धमाल 4 में अजय देवगन भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. इंदर कुमार की यह फिल्म साल 2025 के अंत में रिलीज होगी.

गोलमाल 5

रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म गोलमाल फ्रेंचाइजी हिट है. चार धमाकेदार पार्ट के बाद अब गोलमाल 5 की लंबे समय से चर्चा में हैं और फिल्म दिवाली 2025 के पास रिलीज होगी. अजय देवगन और अरशद वारसी इस फिल्म में फिर अपने कॉमिक अंदाज से फैंस का दिल जीतेंगे.

ये भी पढ़ें : लोटपोट होने के लिए रहें तैयार, 'गोलमाल 5' पर लगी मुहर, जानें कब तक रिलीज होगी फिल्म

शैतान 2

मौजूदा साल में सुपरनैचुरल फिल्म शैतान से धमाका करने के बाद अजय देवगन और आर. माधवन की जोड़ी शैतान के सीक्वल में भी दर्शकों के पसीने छुड़ाने आ रही है. फिल्म शैतान 2 साल 2026 में रिलीज करने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें : अजय देवगन जल्द करेंगे 'शैतान 2' की अनाउंसमेंट!, महाराष्ट्र के इस हिस्से में होगी शूटिंग, पढ़ें डिटेल - Ajay Devgn

सन ऑफ सरदार 2

14 साल बाद सन ऑफ सरदार के सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 की चर्चा तेज हैं. हाल ही में खबर आई है कि इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा का पत्ता साफ हो गया है और फिल्म में किस नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढ़ें :

'सन ऑफ सरदार 2' से सोनाक्षी सिन्हा आउट, अब इस साउथ हसीना की हुई अजय देवगन की फिल्म में एंट्री - Son of Sardaar 2 New Actress

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने अपने फैंस के मनोरंजन का इंतजाम कर लिया है. अजय देवगन की धड़ल्ले से फिल्मों का एलान हो रहा है. अजय आने वाले इन दो सालों में 9 फिल्मों में नजर आएंगे, जिनकी पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. अजय साल 2024 के अगले 6 महीने में इन 3 और फिल्मं में नजर आएंगे और इसके बाद साल 2025-26 में उनकी ये 6 फ फिल्में थिएटर्स में पहुंचने के लिए तैयार हो रही है.

सिंघम अगेन

इसके बाद अजय देवगन की कॉप एक्शन फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होगी, जोकि दिवाली 2024 पर धमाका करने आ रही है. फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन रोहित शेट्टी अपनी खाकी टीम की टीम के साथ दिवाली पर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'पुष्पा 2' से नहीं 'भूल भुलैया 3' से भिड़ेगी अजय देवगन की 'सिंघम अगेन', सामने आई नई रिलीज डेट - Singham Again New Release Date

औरों में कहां दम था

अजय देवगन की लंबे समय बाद कोई लव-स्टोरी फिल्म आई है, जिसका नाम है, 'औरों में कहां दम था'. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म में अजय के साथ तब्बू की जोड़ी है और जिम्मी शेरगिल भी अहम रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म 5 जुलाई 2024 को रिलीज के लिए तैयार है.

ये भी पढे़ं : प्यार, मर्डर, फिर 22 साल बाद मिलन, 'औरों में कहां दम था' का ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन और तब्बू के बीच दिखी बिछड़न की तड़प - Auron Mein Kahan Dum Tha

रेड 2

अजय अपनी एक और दमदार फिल्म रेड के सीक्वल से अपना ऑफिसर वाला रौब दिखाएंगे. फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : अजय देवगन ने पूरी की 'रेड 2' की शूटिंग, इन खास लोकेशन पर शूट हुई फिल्म - Ajay Devgn Raid 2

दे दे प्यार दे 2

वहीं, रोमांटिक कॉमेडी जोनर से अजय की फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल 1 मई 2025 को रिलीज हो रहा है. इस फिल्म में शैतान के को-स्टार आर. माधवन के साथ अजय को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'दे दे प्यार दे 2' में धमाल मचाएगी 'शैतान' की जोड़ी, अजय देवगन संग फिर दिखेंगे माधवन, 'झक्कास' एक्टर आउट - R Madhavan


दृश्यम 3

क्राइम-सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम इंडियन सिनेमा में हमेशा याद की जाएगी. फिल्म दृश्यम के दोनों पार्ट हिट रहे हैं और अब द्श्यम 3 की तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि दृश्यम फ्रेंचाइजी की यह आखिरी फिल्म होगी.

धमाल 4

वहीं, धमाल फ्रेंचाइजी में अजय देवगन की एंट्री हो गई है. कॉमेडी जोनर की की फिल्म धमाल के तीनों पार्ट शानदार रहे हैं. अब धमाल 4 में अजय देवगन भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. इंदर कुमार की यह फिल्म साल 2025 के अंत में रिलीज होगी.

गोलमाल 5

रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म गोलमाल फ्रेंचाइजी हिट है. चार धमाकेदार पार्ट के बाद अब गोलमाल 5 की लंबे समय से चर्चा में हैं और फिल्म दिवाली 2025 के पास रिलीज होगी. अजय देवगन और अरशद वारसी इस फिल्म में फिर अपने कॉमिक अंदाज से फैंस का दिल जीतेंगे.

ये भी पढ़ें : लोटपोट होने के लिए रहें तैयार, 'गोलमाल 5' पर लगी मुहर, जानें कब तक रिलीज होगी फिल्म

शैतान 2

मौजूदा साल में सुपरनैचुरल फिल्म शैतान से धमाका करने के बाद अजय देवगन और आर. माधवन की जोड़ी शैतान के सीक्वल में भी दर्शकों के पसीने छुड़ाने आ रही है. फिल्म शैतान 2 साल 2026 में रिलीज करने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें : अजय देवगन जल्द करेंगे 'शैतान 2' की अनाउंसमेंट!, महाराष्ट्र के इस हिस्से में होगी शूटिंग, पढ़ें डिटेल - Ajay Devgn

सन ऑफ सरदार 2

14 साल बाद सन ऑफ सरदार के सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 की चर्चा तेज हैं. हाल ही में खबर आई है कि इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा का पत्ता साफ हो गया है और फिल्म में किस नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढ़ें :

'सन ऑफ सरदार 2' से सोनाक्षी सिन्हा आउट, अब इस साउथ हसीना की हुई अजय देवगन की फिल्म में एंट्री - Son of Sardaar 2 New Actress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.