ETV Bharat / entertainment

इस फिल्म से मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे आतिफ असलम, 7 साल बाद भारतीय सिनेमा में कमबैक - Atif Aslam Malayalam Debut - ATIF ASLAM MALAYALAM DEBUT

Atif Aslam Debut In Malayalam Industry: कई बॉलीवुड गानों को अपनी आवाज देने वाले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम अब मलयालम डेब्यू करने जा रहे हैं. वे एक्टर शेन निगम स्टारर 'हाल' के ट्रैक में अपनी आवाज देंगे.

Atif Aslam
आतिफ असलम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 6:57 PM IST

हैदराबाद: फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, जो बॉलीवुड में कई चार्टबस्टर्स गाने दे चुके हैं. आखिरकार 7 साल बाद इंडियन सिनेमा में अपने कमबैक के लिए तैयार है. कमबैक के साथ ही एक्टर अपने मलयालम डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. दरअसल आतिफ असलम एक्टर शेन निगम की आगामी रोमांटिक एंटरटेनर 'हाल' में अपना मलयालम डेब्यू करने जा रहे हैं. शेन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर आतिफ के साथ एक तस्वीर शेयर की और उनके मलयालम डेब्यू के बारे में जानकारी दी.

हिंदी सिनेमा को दिए कई हिट सॉन्ग

आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा को कई हिट सॉन्ग दिए हैं. उन्हें वो लम्हे, दिल दिया गल्लां, आदत, पहली नजर में और तेरा होने लगा हूं जैसे चार्टबस्टर हिट गानों के लिए जाना जाता है. आतिफ की भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके इंडियन फैंस के लिए ये खुशखबरी होगी कि वे भारत लौट रहे हैं और फिर से उनकी आवाज हिंदी फिल्मों के जरिए सुनाई देगी. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध हटने के बाद आतिफ ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड कर लिया है, हालांकि, उनका दूसरा गाना हिंदी में नहीं है.

शेन निगम के फिल्म से करेंगे मलयालम डेब्यू

आतिफ असलम शेन निगम की आगामी फिल्म 'हाल' के साथ अपने मलयालम डेब्यू के लिए तैयार हैं. शेन निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी और बताया कि आतिफ उनकी फिल्म के ट्रैक में अपनी आवाज देने जा रहे हैं. शेन ने आतिफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आदत, वो लम्हे, तेरे बिन और आपके लगभग सभी गाने ऐसे हैं जो हमेशा मेरे दिल के करीब हैं. आपकी आवाज हमारे दिलों को छू जाती है, मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मुझे आपसे मिलने का मौका मिला और आपने 'हाल' के एक गीत के लिए अपनी आवाज दी. मैं पहले से ही इस गाने का आदी हूं, मुझे उम्मीद है कि सभी को यह पसंद आएगा.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम, जो बॉलीवुड में कई चार्टबस्टर्स गाने दे चुके हैं. आखिरकार 7 साल बाद इंडियन सिनेमा में अपने कमबैक के लिए तैयार है. कमबैक के साथ ही एक्टर अपने मलयालम डेब्यू के लिए भी तैयार हैं. दरअसल आतिफ असलम एक्टर शेन निगम की आगामी रोमांटिक एंटरटेनर 'हाल' में अपना मलयालम डेब्यू करने जा रहे हैं. शेन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर आतिफ के साथ एक तस्वीर शेयर की और उनके मलयालम डेब्यू के बारे में जानकारी दी.

हिंदी सिनेमा को दिए कई हिट सॉन्ग

आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा को कई हिट सॉन्ग दिए हैं. उन्हें वो लम्हे, दिल दिया गल्लां, आदत, पहली नजर में और तेरा होने लगा हूं जैसे चार्टबस्टर हिट गानों के लिए जाना जाता है. आतिफ की भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके इंडियन फैंस के लिए ये खुशखबरी होगी कि वे भारत लौट रहे हैं और फिर से उनकी आवाज हिंदी फिल्मों के जरिए सुनाई देगी. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध हटने के बाद आतिफ ने अपना पहला गाना रिकॉर्ड कर लिया है, हालांकि, उनका दूसरा गाना हिंदी में नहीं है.

शेन निगम के फिल्म से करेंगे मलयालम डेब्यू

आतिफ असलम शेन निगम की आगामी फिल्म 'हाल' के साथ अपने मलयालम डेब्यू के लिए तैयार हैं. शेन निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी और बताया कि आतिफ उनकी फिल्म के ट्रैक में अपनी आवाज देने जा रहे हैं. शेन ने आतिफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आदत, वो लम्हे, तेरे बिन और आपके लगभग सभी गाने ऐसे हैं जो हमेशा मेरे दिल के करीब हैं. आपकी आवाज हमारे दिलों को छू जाती है, मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मुझे आपसे मिलने का मौका मिला और आपने 'हाल' के एक गीत के लिए अपनी आवाज दी. मैं पहले से ही इस गाने का आदी हूं, मुझे उम्मीद है कि सभी को यह पसंद आएगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.