ETV Bharat / entertainment

'मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा', सिंगर अलका याग्निक हुईं इस रेयर बीमारी का शिकार - Alka Yagnik - ALKA YAGNIK

Alka Yagnik Hearing Loss: 90 के दशक की पॉपुलर सिंगर अलका याग्निक ने सुनने की क्षमता खो दी है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है.

Alka Yagnik
अलका याग्निक (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 12:39 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 2:03 PM IST

मुंबई: अपनी मधुर आवाज से संगीत जगत पर राज करने वालीं गायिका अलका याग्निक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हेल्थ से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट के जरिए सिंगर ने खुलासा किया है कि कुछ हफ्ते पहले उन्हें अचानक सुनाई देना बंद हो गया था और इसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें लाउड म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी है. वहीं, दिग्गज सिंगर सोनू निगम समेत कई गायकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

अलका याग्निक ने सुनाई आपबीती

सोमवार (17 जून) को सिंगर अलका याग्निक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में सिंगर ने अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में खुलासा करते हुए लिखा, 'मेरे सभी फैंस, फ्रेंड्स, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए, कुछ सप्ताह पहले, जब मैं फ्लाइट से उतरी थी, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं, इस घटना के कुछ हफ्तों बाद मैं साहस जुटाकर अपने सभी फ्रेंड्स को बताना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं आखिर इतने दिनों से कहां हूं, मैं बता दूं कि इन दिनों मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं, क्योंकि जब मैंने चेकअप कराया तो डॉक्टर ने बताया कि मुझे रेयर न्यूरल हियरिंग लॉस हुआ है, यानि मैं सुन नहीं पा रही हूं. इस खुलासे के बाद से मैं टेंशन में हूं,

सिंगर ने आगे लिखा है, 'जैसा कि मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं, कृप्या मेरे लिए प्रार्थना करें, मैं अपने फैंस और सभी सिंगर्स को बताना चाहती हूं कि लाउड वॉयस से दूर रहें, एक दिन, मैं अपनी हेल्थ के बारे में शेयर करूंगी, आपके सपोर्ट और प्यार के साथ मैं आशा करती हूं कि मैं जल्द अपने काम पर लौटूंगी, इस दुखद घड़ी में आपका साथ और आपका मुझे समझना मेरे लिए बहुत मायने रखता है'.

सिंगर्स का रिएक्शन्स
अलका के पोस्ट शेयर करते ही बाकी के सिंगर्स और फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. सिंगर सोनू निगम ने कमेंट कर लिखा है, 'मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है, वापस आने पर मैं आपसे मिलूंगा, भगवान से मैं आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

सिंगर और एक्टर इला अरुण ने लिखा है, 'यह सुनकर बहुत दुख हुआ, डियर अलका मैंने आपकी तस्वीर देखी, लेकिन मैंने जो पढ़ा, वह दिल दहला देने वाला है, लेकिन मेरा आशीर्वाद आपके साथ है, आप जल्दी ठीक हो जाएंगी और हमें आपकी मधुर आवाज सुनने को मिलेगी, लव यू, हमेशा अपना ख्याल रखना.'

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने लिखा है, 'आपके लिए बहुत सारा प्यार और ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद, आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अपनी मधुर आवाज से संगीत जगत पर राज करने वालीं गायिका अलका याग्निक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हेल्थ से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट के जरिए सिंगर ने खुलासा किया है कि कुछ हफ्ते पहले उन्हें अचानक सुनाई देना बंद हो गया था और इसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें लाउड म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी है. वहीं, दिग्गज सिंगर सोनू निगम समेत कई गायकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

अलका याग्निक ने सुनाई आपबीती

सोमवार (17 जून) को सिंगर अलका याग्निक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ एक लंबा पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में सिंगर ने अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कैप्शन में खुलासा करते हुए लिखा, 'मेरे सभी फैंस, फ्रेंड्स, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए, कुछ सप्ताह पहले, जब मैं फ्लाइट से उतरी थी, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं, इस घटना के कुछ हफ्तों बाद मैं साहस जुटाकर अपने सभी फ्रेंड्स को बताना चाहती हूं, जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं आखिर इतने दिनों से कहां हूं, मैं बता दूं कि इन दिनों मैं कुछ भी करने में असमर्थ हूं, क्योंकि जब मैंने चेकअप कराया तो डॉक्टर ने बताया कि मुझे रेयर न्यूरल हियरिंग लॉस हुआ है, यानि मैं सुन नहीं पा रही हूं. इस खुलासे के बाद से मैं टेंशन में हूं,

सिंगर ने आगे लिखा है, 'जैसा कि मैं इससे उबरने की कोशिश कर रही हूं, कृप्या मेरे लिए प्रार्थना करें, मैं अपने फैंस और सभी सिंगर्स को बताना चाहती हूं कि लाउड वॉयस से दूर रहें, एक दिन, मैं अपनी हेल्थ के बारे में शेयर करूंगी, आपके सपोर्ट और प्यार के साथ मैं आशा करती हूं कि मैं जल्द अपने काम पर लौटूंगी, इस दुखद घड़ी में आपका साथ और आपका मुझे समझना मेरे लिए बहुत मायने रखता है'.

सिंगर्स का रिएक्शन्स
अलका के पोस्ट शेयर करते ही बाकी के सिंगर्स और फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. सिंगर सोनू निगम ने कमेंट कर लिखा है, 'मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है, वापस आने पर मैं आपसे मिलूंगा, भगवान से मैं आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

सिंगर और एक्टर इला अरुण ने लिखा है, 'यह सुनकर बहुत दुख हुआ, डियर अलका मैंने आपकी तस्वीर देखी, लेकिन मैंने जो पढ़ा, वह दिल दहला देने वाला है, लेकिन मेरा आशीर्वाद आपके साथ है, आप जल्दी ठीक हो जाएंगी और हमें आपकी मधुर आवाज सुनने को मिलेगी, लव यू, हमेशा अपना ख्याल रखना.'

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने लिखा है, 'आपके लिए बहुत सारा प्यार और ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद, आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 18, 2024, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.