ETV Bharat / entertainment

10 हजार किताब, 15 इतिहासकार की मदद से श्याम बेनेगल ने बनाया था ये सीरियल, आज भी नहीं भूले लोग - SHYAM BENEGAL SERIAL

श्याम बेनेगल ने इस सीरियल में रामायण, महाभारत, चाणक्य, मुगल सल्तनत और आजादी की लड़ाई की कहानी को दिखाया था.

Shyam Benegal
श्याम बेनेगल (Poster/Getty Image)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 24, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 5:27 PM IST

हैदराबाद: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने बीती 23 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. श्याम बेनेगल ने साल 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. श्याम बेनेगल ने टीवी से लेकर सिनेमा तक में अपने शानदार काम से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. वहीं, श्याम बेनेगल अपने एक सीरीयल से हमेशा में चर्चा में रहे हैं. इस सीरियल में उन्होंने रामायण, महाभारत, चाणक्य, मुगल सल्तनत और आजादी की लड़ाई की कहानी को दिखाया है. श्याम बेनेगल के लिए यह सीरियल बनाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं था. इस सीरीयल को बनाने के लिए श्याम बेनेगल ने कई इतिहासकारों और हजारों किताबों की मदद ली थी.

लीजेंड्री फिल्ममेकर श्याम बेनेगल अब हम हमारे बीच नहीं रहे हैं. दिग्गज फिल्ममेकर ने बीती 23 दिसंबर को अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कर चल गए. पीछे रह गया तो बस उनका वो काम, जो इंडियन सिनेमा में हमेशा के लिए याद किया जाएगा. श्याम बेनेगल एक मंझे हुए फिल्ममेकर थे, जिन्होंने टीवी में भी काम कर अपने शानदार काम का सबूत दिया था. श्याम बेनेगल अपने इस टीवी शो से बहुत पहचान रखते हैं, जिस भूल पाना मुश्किल है. यह शो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया पर बेस्ड था, जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है.

क्या है उस सीरियल का नाम?

दरअसल, यह सीरियल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया से बनाया था. इस किताब में नेहरू ने भारत के 5000 साल के इतिहास के दर्शाया है, जिसे श्याम बेनेगल ने अपने टीवी सीरीयल 'भारत एक खोज' में दिखाया है. भारत एक खोज साल 1988 में ऑन एयर हुआ था. भारत एक खोज 53 एपिसोड का एक शो था, जो जवाहरलाल नेहरू की बर्थ एनिवर्सी 14 नवंबर 1988 को पहली बार ऑन एयर किया गया था. इस सीरीज से श्याम बेनेगल ने रूढ़ीवादियों को पीछे छोड़ा था.

एक एक्टर ने निभाए कई रोल

बता दें, बजट और स्क्रिप्ट को ध्यान में रखकर श्याम बेनेगल ने इस शो में एक ही एक्टर से कई रोल प्ले करवाए. भारत एक खोज में सलीम घोष ने कृष्ण, राम और टीपू सुल्तान, ओम पुरी ने सम्राट अशोक, दुर्योधन और औरंगजेब का रोल किया था. इस शो को दूरदर्शन पर कई बार रिपीट भी किया गया है. पुराने जमाने में सीरीयल भारत एक खोज की डीवीडी भी खूब बिकी थीं.

10000 किताब और 15 इतिहासकार

जानकर हैरानी होगी कि जब श्याम बेनेगल ने इस सीरीयल को बनाने का सोचा था, उन्होंने इसके लिए 10 हजार किताब 15 दिग्गज इतिहासकार को मदद के लिए साथ में रखा. श्याम बेनेगल नहीं चाहते थे कि सीरियल में इतिहास के एक भी तथ्य पर कोई उंगली उठाए. वहीं, श्याम साहब ने 40 एक्सपर्ट्स की प्री-प्रोडक्शन टीम को हायर किया था.

  • श्याम बेनेगल के अन्य पॉपुलर सीरियल

यात्रा

बता दें, साल 1986 में श्याम ने अपना पहला टीवी सीरियल यात्रा बनाया था. यह एक ट्रैवल बेस्ड सीरीज थी, जोकि 15 एपिसोड की थी. इस सीरीयल को भारत के सबसे लॉन्ग रेल रूट वाली रेल हिमसागर एक्स्प्रेस में फिल्माया गया था.

कथा सागर

इसी साल (1986) में बेनेगल साहब ने कथा सागर टीवी शो बनाया था. इसमें पंकज बेरी, सुप्रिया पाठक और सईद जाफरी जैसे कलाकार शामिल थे. इस सीरियल के सफल 44 एपिसोड आए थे.

अमरावती की कथाएं

'अमरवाती की कथाएं' श्याम साहब की पॉपुलर टीवी सीरीज है, जिसमें 'पंचायत' में प्रधान का रोल करने वाले रघुबीर यादव ने अहम रोल प्ले किया था. वहीं उनके साथ नीना गुप्ता भी इस सीरीज में थीं.

संविधान

'भारत एक खोज' के बाद श्याम बेनेगल ने साल 2014 में टीवी शो 'संविधान' बनाया था. इस सीरीज में संविधान के निर्माण की कहानी दिखाई गई थी. 10 एपिसोड की यह शो यूट्यूब पर उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं :

फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस, इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि - SHYAM BENEGAL PASSES AWAY

हैदराबाद: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने बीती 23 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. वह बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. श्याम बेनेगल ने साल 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. श्याम बेनेगल ने टीवी से लेकर सिनेमा तक में अपने शानदार काम से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. वहीं, श्याम बेनेगल अपने एक सीरीयल से हमेशा में चर्चा में रहे हैं. इस सीरियल में उन्होंने रामायण, महाभारत, चाणक्य, मुगल सल्तनत और आजादी की लड़ाई की कहानी को दिखाया है. श्याम बेनेगल के लिए यह सीरियल बनाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं था. इस सीरीयल को बनाने के लिए श्याम बेनेगल ने कई इतिहासकारों और हजारों किताबों की मदद ली थी.

लीजेंड्री फिल्ममेकर श्याम बेनेगल अब हम हमारे बीच नहीं रहे हैं. दिग्गज फिल्ममेकर ने बीती 23 दिसंबर को अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कर चल गए. पीछे रह गया तो बस उनका वो काम, जो इंडियन सिनेमा में हमेशा के लिए याद किया जाएगा. श्याम बेनेगल एक मंझे हुए फिल्ममेकर थे, जिन्होंने टीवी में भी काम कर अपने शानदार काम का सबूत दिया था. श्याम बेनेगल अपने इस टीवी शो से बहुत पहचान रखते हैं, जिस भूल पाना मुश्किल है. यह शो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया पर बेस्ड था, जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है.

क्या है उस सीरियल का नाम?

दरअसल, यह सीरियल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया से बनाया था. इस किताब में नेहरू ने भारत के 5000 साल के इतिहास के दर्शाया है, जिसे श्याम बेनेगल ने अपने टीवी सीरीयल 'भारत एक खोज' में दिखाया है. भारत एक खोज साल 1988 में ऑन एयर हुआ था. भारत एक खोज 53 एपिसोड का एक शो था, जो जवाहरलाल नेहरू की बर्थ एनिवर्सी 14 नवंबर 1988 को पहली बार ऑन एयर किया गया था. इस सीरीज से श्याम बेनेगल ने रूढ़ीवादियों को पीछे छोड़ा था.

एक एक्टर ने निभाए कई रोल

बता दें, बजट और स्क्रिप्ट को ध्यान में रखकर श्याम बेनेगल ने इस शो में एक ही एक्टर से कई रोल प्ले करवाए. भारत एक खोज में सलीम घोष ने कृष्ण, राम और टीपू सुल्तान, ओम पुरी ने सम्राट अशोक, दुर्योधन और औरंगजेब का रोल किया था. इस शो को दूरदर्शन पर कई बार रिपीट भी किया गया है. पुराने जमाने में सीरीयल भारत एक खोज की डीवीडी भी खूब बिकी थीं.

10000 किताब और 15 इतिहासकार

जानकर हैरानी होगी कि जब श्याम बेनेगल ने इस सीरीयल को बनाने का सोचा था, उन्होंने इसके लिए 10 हजार किताब 15 दिग्गज इतिहासकार को मदद के लिए साथ में रखा. श्याम बेनेगल नहीं चाहते थे कि सीरियल में इतिहास के एक भी तथ्य पर कोई उंगली उठाए. वहीं, श्याम साहब ने 40 एक्सपर्ट्स की प्री-प्रोडक्शन टीम को हायर किया था.

  • श्याम बेनेगल के अन्य पॉपुलर सीरियल

यात्रा

बता दें, साल 1986 में श्याम ने अपना पहला टीवी सीरियल यात्रा बनाया था. यह एक ट्रैवल बेस्ड सीरीज थी, जोकि 15 एपिसोड की थी. इस सीरीयल को भारत के सबसे लॉन्ग रेल रूट वाली रेल हिमसागर एक्स्प्रेस में फिल्माया गया था.

कथा सागर

इसी साल (1986) में बेनेगल साहब ने कथा सागर टीवी शो बनाया था. इसमें पंकज बेरी, सुप्रिया पाठक और सईद जाफरी जैसे कलाकार शामिल थे. इस सीरियल के सफल 44 एपिसोड आए थे.

अमरावती की कथाएं

'अमरवाती की कथाएं' श्याम साहब की पॉपुलर टीवी सीरीज है, जिसमें 'पंचायत' में प्रधान का रोल करने वाले रघुबीर यादव ने अहम रोल प्ले किया था. वहीं उनके साथ नीना गुप्ता भी इस सीरीज में थीं.

संविधान

'भारत एक खोज' के बाद श्याम बेनेगल ने साल 2014 में टीवी शो 'संविधान' बनाया था. इस सीरीज में संविधान के निर्माण की कहानी दिखाई गई थी. 10 एपिसोड की यह शो यूट्यूब पर उपलब्ध है.

ये भी पढे़ं :

फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस, इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि - SHYAM BENEGAL PASSES AWAY

Last Updated : Dec 24, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.