ETV Bharat / entertainment

नेशनल अवॉर्ड विनर शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन संग किया फिल्म का एलान, पहली झलक की शेयर - abhishek bachchan upcoming film - ABHISHEK BACHCHAN UPCOMING FILM

Shoojit Sircar-Abhishek Bachchan Next: बॉलीवुड डायरेक्टर शूजित सरकार ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की है. जिसकी पहली झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

Abhishek Bachchan-Shoojit Sircar
अभिषेक बच्चन-शूजीत सरकार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 5:45 PM IST

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 20 से ज्यादा साल पूरे कर चुके शूजित सरकार आज के समय के सबसे फेमस स्टोरी टेलर और फिल्म मेकर्स में से एक है. सामान्य स्टोरीज को एक खूबसूरत मैसेज के साथ असाधारण कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करने की अपनी अनूठी कहानी के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपनी अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के बाद सभी का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. यह फिल्म 2024 के आखिर में रिलीज होने वाली है.

फिल्म से पहली झलक की शेयर

उनके पहले प्रोडक्शन हाउस, 'राइजिंग सन फिल्म्स' ने उनकी अपकमिंग फिल्म की झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन लिखा, 'शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म रोजमर्रा की सामान्य उथल-पुथल में 'जिंदगी के खुशहाल पल' के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी है. यह एक पिता और बेटी के बारे में एक एंटरटेनिंग स्टोरी के साथ एक इमोशनल जर्नी भी है. जो जिंदगी के चैलेंजेस से गुजरते हुए अपने अनमोल बंधन को फिर से जागृत करते हैं. शूजित की फिल्में हमेशा एक ऐसी विरासत लेकर चलती हैं जिनमें जिंदगी के सारे पल हंसने, रोने, प्यार में पड़ने और अपने अंदर मौजूद सभी चीजों को व्यक्त करने की याद दिलाती है.

जानें कब होगी रिलीज

अपनी पिछली फिल्मों में बेहतरीन कास्टिंग की तरह, शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. जबकि फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है. हाल ही में शूजीत ने खुलासा किया, 'यह एक और लाइफ के सारे इमोशन से जुड़ी फिल्म है, मेरी स्टोरीज हमेशा लाइफ के इमोशंस से जुड़ी होती है. मैं अपनी अगली फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रहा हूं, उन्हें मैं एक आम आदमी के जीवन की जर्नी पर लेकर जाउंगा.

निर्देशक ने अपने फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी सभी फिल्मों का लक्ष्य दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचना है. आपको बता दें कि शूजित सरकार ने 'पीकू', 'विकी डोनर', 'अक्टूबर', 'मद्रास कैफे' और 'सरदार उधम' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों को न केवल क्रिटिक्स पसंद करते हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी फिल्में अच्छा बिजनेस करती हैं. शूजित की पिछली फिल्म 'सरदार उधम' ने 2023 में 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 20 से ज्यादा साल पूरे कर चुके शूजित सरकार आज के समय के सबसे फेमस स्टोरी टेलर और फिल्म मेकर्स में से एक है. सामान्य स्टोरीज को एक खूबसूरत मैसेज के साथ असाधारण कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करने की अपनी अनूठी कहानी के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता ने हाल ही में अपनी अगले प्रोजेक्ट के अनाउंसमेंट के बाद सभी का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. यह फिल्म 2024 के आखिर में रिलीज होने वाली है.

फिल्म से पहली झलक की शेयर

उनके पहले प्रोडक्शन हाउस, 'राइजिंग सन फिल्म्स' ने उनकी अपकमिंग फिल्म की झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. वीडियो शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन लिखा, 'शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म रोजमर्रा की सामान्य उथल-पुथल में 'जिंदगी के खुशहाल पल' के बारे में एक दिल छू लेने वाली कहानी है. यह एक पिता और बेटी के बारे में एक एंटरटेनिंग स्टोरी के साथ एक इमोशनल जर्नी भी है. जो जिंदगी के चैलेंजेस से गुजरते हुए अपने अनमोल बंधन को फिर से जागृत करते हैं. शूजित की फिल्में हमेशा एक ऐसी विरासत लेकर चलती हैं जिनमें जिंदगी के सारे पल हंसने, रोने, प्यार में पड़ने और अपने अंदर मौजूद सभी चीजों को व्यक्त करने की याद दिलाती है.

जानें कब होगी रिलीज

अपनी पिछली फिल्मों में बेहतरीन कास्टिंग की तरह, शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में हैं. जबकि फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है. हाल ही में शूजीत ने खुलासा किया, 'यह एक और लाइफ के सारे इमोशन से जुड़ी फिल्म है, मेरी स्टोरीज हमेशा लाइफ के इमोशंस से जुड़ी होती है. मैं अपनी अगली फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रहा हूं, उन्हें मैं एक आम आदमी के जीवन की जर्नी पर लेकर जाउंगा.

निर्देशक ने अपने फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी सभी फिल्मों का लक्ष्य दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचना है. आपको बता दें कि शूजित सरकार ने 'पीकू', 'विकी डोनर', 'अक्टूबर', 'मद्रास कैफे' और 'सरदार उधम' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों को न केवल क्रिटिक्स पसंद करते हैं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी फिल्में अच्छा बिजनेस करती हैं. शूजित की पिछली फिल्म 'सरदार उधम' ने 2023 में 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.