मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना' के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' के बारे में शेयर किया है. इस तस्वीर में उनके साथ फुकरा स्टार वरुण शर्मा भी हैं. इस फिल्म में कॉमेडियन एंड एक्ट्रेस कुशा कपिला, मनुऋषि चड्ढा और फैजल मलिक भी होंगे.
'एनिमल' के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. मुराद मुबारकां, भूल भुलैया 2, गुमराह और एनिमल जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू तारा सुतारिया की अपूर्वा से किया था. जिसे दर्शकों की सराहना मिली थी. वहीं अब वे शहनाज गिल और वरुण शर्मा के साथ फैमिली एंटरटेनर सब फर्स्ट क्लास लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कुशा कपिला और फैजल खान भी खास रोल में नजर आएंगे. इसका निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ कर रहे हैं. जिन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ टेलिविजन सीरीज CAT भी बनाई थी.
शहनाज और वरुण स्टारर इस फिल्म की शूटिंग आज 20 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है. शहनाज ने जैसे ही यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फैंस ने रिएक्शन देना शुरु कर दिया और शहनाज को बधाई भी दी. एक यूजर ने लिखा,'वाह बधाई हो'. एक ने लिखा,'ऑल द बेस्ट शहनाज कीप रॉकिंग'. वहीं वरुण शर्मा ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'2024 की शुरुआत सब फर्स्ट क्लास की शूटिंग के साथ. माय डियर शहनाज गिल, प्रोड्यूसर मुराद खेतान और डायरेक्टर बलविंदर सिंह जंजुआ के साथ.
यह एक फैमिली एंटरटेनर हैं जिसमें शहनाज और वरुण के अलावा कुशा कपिला, मनुऋषि चड्ढा और फैजल खान भी नजर आएंगे.