ETV Bharat / entertainment

शत्रुघ्न सिन्हा की मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई माइनर सर्जरी, जानें कैसी है तबीयत - Shatrughan Sinha

Shatrughan Sinha: बॉलीवुड एक्टर और पॉलीटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी माइनर सर्जरी की गई है.

Shatrughan Sinha
शत्रुघ्न सिन्हा (IANS)
author img

By IANS

Published : Jun 30, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 5:47 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी माइनर सर्जरी की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में चुनाव प्रचार और अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के चलते एक्टर काफी बिजी थे. इससे पहले जब सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ अस्पताल गई थीं, तो उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

हॉस्पिटल में भर्ती हैं शत्रुघ्न

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी अपने पिता को देखने के लिए अस्पताल गई थीं. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी देखभाल की जा रही है. शत्रुघ्न की लोकसभा जीत और सोनाक्षी की शादी के डबल जश्न के बाद सिन्हा फैमिली के लिए ये थोड़ा मुश्किल का वक्त है.

आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से हासिल की जीत

शत्रुघ्न ने हाल ही में लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वहां के लोगों का आभार जताया था. भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया के खिलाफ 59,564 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस बीच, सोनाक्षी और जहीर ने सात साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी कर ली.

दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी. मजे की बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. सोनाक्षी ने सलमान के साथ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था, जबकि जहीर ने सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘नोटबुक’ से डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी माइनर सर्जरी की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में चुनाव प्रचार और अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के चलते एक्टर काफी बिजी थे. इससे पहले जब सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ अस्पताल गई थीं, तो उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

हॉस्पिटल में भर्ती हैं शत्रुघ्न

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी अपने पिता को देखने के लिए अस्पताल गई थीं. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उनकी देखभाल की जा रही है. शत्रुघ्न की लोकसभा जीत और सोनाक्षी की शादी के डबल जश्न के बाद सिन्हा फैमिली के लिए ये थोड़ा मुश्किल का वक्त है.

आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से हासिल की जीत

शत्रुघ्न ने हाल ही में लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वहां के लोगों का आभार जताया था. भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया के खिलाफ 59,564 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस बीच, सोनाक्षी और जहीर ने सात साल की डेटिंग के बाद 23 जून को मुंबई में शादी कर ली.

दोनों की पहली मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा आयोजित एक पार्टी में हुई थी. मजे की बात यह है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. सोनाक्षी ने सलमान के साथ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था, जबकि जहीर ने सलमान खान की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘नोटबुक’ से डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 30, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.