मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां से चर्चा में हैं. यह फिल्म इस साल गर्मी की ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में हैं. फिल्म में अक्षय बड़े मियां तो टाइगर छोटे मियां को रोल प्ले करेंगे. इससे पहले अक्षय कुमार का एक गाना 'शंभू' रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने आज 5 फरवरी को अपनी आवाज में गाए गाने शंभू को रिलीज कर दिया है. खास बात यह है कि साल 2023 में फिल्म ओह माय गॉड में महादेव का रोल कर वाले एक्टर एक बार फिर भगवान शंकर की तरह जटा बिखेरते दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रिलीज हुआ अक्षय कुमार की आवाज में गाना
अक्षय कुमार ने बीती 3 फरवरी को सॉन्ग शंभू का एक टीजर शेयर किया था. अक्षय ने शंभू का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वह महादेव के रोल में दिख रहे हैं और शंकर की तरह तांडव कर रहे थे. अक्षय कुमार ने शंभू का टीजर शेयर कर लिखा था जय महाकाल, 5 फरवरी को गाना रिलीज हो रहा है. आज 5 फरवरी को गाना रिलीज हो चुका है.
गाने को किस-किसने गाया?
बता दें, इस गाने को अक्षय कुमार ने सुधीर यदुवंशी और विक्रम मोंत्रोस संग गाया है. इस गाने को पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियाग्राफ किया है. इस गाने को गणेश आचार्य ने ही डायरेक्ट किया है. गाने के कंपोजर विक्रम मोंत्रोस हैं और इसके बोले अभिवन शेखर के हैं.