ETV Bharat / entertainment

'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने 'कल्कि 2898 एडी' पर उठाए सवाल, बोले- पौराणिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ दिया - Mukesh Khanna

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 5:06 PM IST

Mukesh Khanna Criticised Kalki 2898 AD: दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने 'कल्कि 2898 एडी' की आलोचना की है. उन्होंने पौराणिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है.

Mukesh Khanna Kalki 2898 AD
मुकेश खन्ना-'कल्कि 2898 एडी' (IANS)

हैदराबाद: सुपरस्टार प्रभास अभिनीत कल्कि 2898 ई. इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म की तारीफ हर कोई कर रहा है. लेकिन शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट वीडियो और पोस्ट में फिल्म को महाभारत का गलत प्रतिनिधित्व बताया है.

90 के दशक में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना बॉलीवुड में पौराणिक कथाओं और दूसरे अहम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने स्टाफ के साथ थिएटर में फिल्म देखने गए. फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म की समीक्षा की. उन्होंने इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को गिनाया है.

मुकेश खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्ट किया है. पोस्टर में पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस फिल्म का नाम 'कल की' होना चाहिए था न कि 'कल्कि'. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, क्या कल्कि जैसी अच्छी और भव्य तरीके से बनी फिल्म में महाभारत के तथ्यों को अपनी सहूलियत के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश करना जायज है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'अश्वत्थामा के माथे की मणि अर्जुन और भीम ने निकाल कर द्रौपदी को आकर दी थी. जिसके पांच पुत्रों को अश्वथामा ने रात के अंधेरे में खेमे में घुस कर मार डाला था. तो वो अश्वथामा के पास कैसे आ गई. ऐसे और भी कई गलत तथ्य हैं फिल्म में. ये फिल्म मेकर क्यों ऐसा दुस्साहस करते हैं. कोई उन्हें रोकता क्यों नहीं. क्या इसके लिए सिर्फ हिंदू ग्रंथ बचे हैं उनके पास?'

'क्या "शक्तिमान", "कल्कि" से बेहतर बनेगी?'
मुकेश खन्ना ने अपने सुपरहिट सीरियल शक्तिमान की तुलना कल्कि से करते हुए एक नया पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'क्या "शक्तिमान", "कल्कि" से बेहतर बनेगी? बन सकती है और बनेगी. उनके पीछे साउथ था. हमारे पीछे सोनी इंटरनेशनल है. वो कल की कहानी है. शक्तिमान आज की और हमेशा की कहानी है. भविष्य से ज्यादा ताकतवर होता है वर्तमान क्योंकि वह हमारे हाथ में होता है.'

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: सुपरस्टार प्रभास अभिनीत कल्कि 2898 ई. इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म की तारीफ हर कोई कर रहा है. लेकिन शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट वीडियो और पोस्ट में फिल्म को महाभारत का गलत प्रतिनिधित्व बताया है.

90 के दशक में शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना बॉलीवुड में पौराणिक कथाओं और दूसरे अहम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने अपने स्टाफ के साथ थिएटर में फिल्म देखने गए. फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म की समीक्षा की. उन्होंने इसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को गिनाया है.

मुकेश खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक पोस्ट किया है. पोस्टर में पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इस फिल्म का नाम 'कल की' होना चाहिए था न कि 'कल्कि'. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, क्या कल्कि जैसी अच्छी और भव्य तरीके से बनी फिल्म में महाभारत के तथ्यों को अपनी सहूलियत के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश करना जायज है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'अश्वत्थामा के माथे की मणि अर्जुन और भीम ने निकाल कर द्रौपदी को आकर दी थी. जिसके पांच पुत्रों को अश्वथामा ने रात के अंधेरे में खेमे में घुस कर मार डाला था. तो वो अश्वथामा के पास कैसे आ गई. ऐसे और भी कई गलत तथ्य हैं फिल्म में. ये फिल्म मेकर क्यों ऐसा दुस्साहस करते हैं. कोई उन्हें रोकता क्यों नहीं. क्या इसके लिए सिर्फ हिंदू ग्रंथ बचे हैं उनके पास?'

'क्या "शक्तिमान", "कल्कि" से बेहतर बनेगी?'
मुकेश खन्ना ने अपने सुपरहिट सीरियल शक्तिमान की तुलना कल्कि से करते हुए एक नया पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'क्या "शक्तिमान", "कल्कि" से बेहतर बनेगी? बन सकती है और बनेगी. उनके पीछे साउथ था. हमारे पीछे सोनी इंटरनेशनल है. वो कल की कहानी है. शक्तिमान आज की और हमेशा की कहानी है. भविष्य से ज्यादा ताकतवर होता है वर्तमान क्योंकि वह हमारे हाथ में होता है.'

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.