मुंबई : शाहरुख खान ने हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में जगह बनाई थी. इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम कई दिग्गज बिजनेसमैन के साथ एड हुआ था. अब फॉर्च्युन ने वित्तिय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. इसमें शाहरुख खान का नाम टैक्स भरने वाले सेलेब्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 92 करोड़ रुपये का टैक्स पे किया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान के साथ-साथ सलमान खान, अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा ने भी जगह बनाई है. वहीं, कपिल शर्मा ने लिस्ट में अल्लू अर्जुन को पछाड़ दिया है.
शाहरुख खान ने साल 2023 में एक नहीं बल्कि तीन सुपरहिट फिल्में पठान, जवान और डंकी दी थी. इन तीनों फिल्मों से शाहरुख खान ने साल 2023 में ढाई हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं, एक साल में इतनी कमाई करने वाले शाहरुख खान इकलौते एक्टर बन गए हैं. वहीं, टैक्स में वो कमाई भी शामिल हैं, जिसमें शाहरुख खान और अन्य सेलेब्स ने विज्ञापनों से कमाए हैं.
Top Celebrity Tax Payers!!💸
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) September 4, 2024
1. SRK
2. Thalapathy
3. Sallu Bhai pic.twitter.com/VO89TIsqjk
लिस्ट में टॉप 5 टैक्स पे करने वाले एक्टर की बात करें तो इसमें दूसरे नंबर पर विजय थलापति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, विजय थलापति ने 80 करोड़ रुपये का टैक्स पे किया है. इसके बाद सलमान खान (75 करोड़ रुपये). अमिताभ बच्चन (71 करोड़) और वहीं स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स पे किया है. बता दें, पुष्पा स्टार ने 14 करोड़ रुपये तो कपिल शर्मा ने 26 करोड़ रुपये का टैक्स पे किया है.
थलापति के फैंस के लिए गुडन्यूज
विजय थलापति स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'गोट' (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) आज 5 सितंबर को सिनेमाघरों में चल पड़ी है. फिल्म में विजय थलापति का डबल रोल है और फिल्म को लेकर थलापति के फैंस के बीच अलग ही क्रेज है. फिल्म ने ए़डवांस बुकिंग में मोटी कमाई की है और फिल्म पहले दिन मोटी कमाई करने जा रही है. वहीं, फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को लेकर फैंस और टीम के बीच अलग ही जश्न है.
ये भी पढे़ं : |