ETV Bharat / entertainment

कोई बीबी-बच्चों की खातिर तो किसी ने हेल्थ के लिए छोड़ी स्मोकिंग, शाहरुख खान की तरह दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पीता था ये एक्टर - SHAH RUKH KHAN SMOKING

किसी ने बच्चों की खातिर तो कोई हेल्थ के चलते छोड़ चुका हे स्मोकिंग, शाहरुख खान से पहले स्मोकिंग छोड़ चुके हैं ये स्टार्स,

Shah Rukh Khan Smoking
शाहरुख खान स्मोकिंग (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 4, 2024, 11:00 AM IST

मुंबई: शाहरुख खान ने बीती 2 नवंबर को फैंस के बीच अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. यह पहली बार था, जब शाहरुख खान के फैंस मन्नत के बाहर उनकी एक झलक नहीं देख सके. शाहरुख खान हर साल की तरह इस साल अपने बर्थडे पर बंगले से फैंस का दीदार करने और उनको धन्यवाद कहने नहीं आए, लेकिन शाहरुख खान ने फैंस से रूबरू होने के लिए फैंस के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया. यहां शाहरुख खान ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बोले. साथ ही अपने फैंस को एक गुडन्यूज भी दी कि उन्होंने अपने बच्चों के खातिर 30 साल बाद सिगरेट पीना यानि स्मोकिंग करना छोड़ दिया है. शाहरुख खान से पहले कई एक्टर्स हैं, जो सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फैंस मिटिंग में कहा कि वह सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं. बता दें, शाहरुख ने बताया था कि उनकी सिगरेट की इतनी बुरी लत थी कि वह दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट फूंक दिया करते थे. जन्मदिन पर शाहरुख खान ने मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में कहा, एक गुडन्यूज है, कि मैं अब स्मोकिंग नहीं करता हूं'. एक्टर ने कहा कि सिगरेट छोड़ने के बाद सांस फूलने की समस्या कम होगी. बता दें, शाहरुख खान पब्लिकली सिगरेट पीने पर जुर्माना भी भर चुके हैं.

सलमान खान

जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान कभी चेन स्मोकर हुआ करते थे, लेकिन साल 2012 में सलमान ने सिगरेट छोड़ने का सराहनीय फैसला लिया. दरअसल, सलमान ने Trigeminal Neuralgia (सुसाइड डिजीज) ट्रीटमेंट के चलते स्मोकिंग करना छोड़ दिया था.

आमिर खान

स्मोकिंग करने वाले स्टार में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी शामिल था. आमिर खान को कई बार स्मोकिंग करते देखा गया है, लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल और अपने बच्चों के खातिर आमिर खान ने स्मोकिंग से तौबा कर लिया. साल 2011 में आजाद होने के बाद आमिर खान ने सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया.

रणबीर कपूर

बॉलीवुड के 'एनिमल' रणबीर कपूर को भी सिरगेट पीने की बुरी लत थी. दरअसल, फिल्म बर्फी के सेट पर अनुराग बसु ने रणबीर से कह दिया था कि वह सिगरेट नहीं पियेंगे. साल 2011 की बात है, जब मां नीतू कपूर के लाख समझाने के बाद रणबीर ने अपनी इस आदत पर फुलस्टॉप लगाने की ठान ली थी. वहीं, बेटी राहा होने के बाद रणबीर कपूर ने सिगरेट पीना बिल्कुल छोड़ दिया है.

ऋतिक रोशन

ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन भी सिगरेट पीने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल थे. साल 2019 में ऋतिक रोशन ने इस मुसीबत से पीछा छुड़ाने का प्रयास किया था. ऋतिक ने सिगरेट को वायरस बताया था. साथ ही एक एलन कैरी की किताब ईजी वेज टू स्टॉप स्मोकिंग के बारे में भी खुलासा किया था. बता दें, ऋतिक ने इस बुक को पूरी पढ़ने से पहले ही सिगरेट पीना छोड़ दिया था.

अजय देवगन

बॉलीवुड के 'सिंघम' इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. बता दें, अजय देवगन भी फिल्मों में और रियल लाइफ में खूब सिरगेट पिया करते थे. साल 2018 में फिल्म रेड के दौरान अजय देवगन ने सिगरेट पीना छोड़ दिया था. शाहरुख खान की तरह अजय भी दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पी लिया करते थे. वहीं, पत्नी काजोल और बेटी निसा के फोर्स करने और पब्लिकली सिगरेट पीने पर लगे जुर्मानों के चलते अजय ने सिगरेट पीना छोड़ दिया.

सैफ अली खान

वहीं, बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सैफ अली खान आज एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं. 50 की उम्र पार कर चुके सैफ अली खान पर्सनैलिटी में आज भी 25 साल के एक्टर्स को हैंडसमनेस में मात देते हैं. सैफ भी कभी सिगरेट की लत से परेशान थे, लेकिन साल 2007 में सैफ अली खान को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें माइनर अटैक भी आया था, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस हादसे के बाद से सैफ ने फिर कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.

ये भी पढे़ं :

इन 7 फिल्मों में 'एनिमल' से भी खतरनाक विलेन बने थे शाहरुख खान, दर्शकों की भी कांप उठी थी रूह

ना बालकनी में आए, ना पार्टी की, इस बार अलग अंदाज में 'किंग खान' ने मनाया जन्मदिन, देखें SRK के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

WATCH: 'मैं सुहाना की साइड लूंगा...' शाहरुख खान ने प्रॉपर्टी के बंटवारे पर कही ये बात, बर्थडे पर किंग खान ने किया खुलासा

मुंबई: शाहरुख खान ने बीती 2 नवंबर को फैंस के बीच अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. यह पहली बार था, जब शाहरुख खान के फैंस मन्नत के बाहर उनकी एक झलक नहीं देख सके. शाहरुख खान हर साल की तरह इस साल अपने बर्थडे पर बंगले से फैंस का दीदार करने और उनको धन्यवाद कहने नहीं आए, लेकिन शाहरुख खान ने फैंस से रूबरू होने के लिए फैंस के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया. यहां शाहरुख खान ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बोले. साथ ही अपने फैंस को एक गुडन्यूज भी दी कि उन्होंने अपने बच्चों के खातिर 30 साल बाद सिगरेट पीना यानि स्मोकिंग करना छोड़ दिया है. शाहरुख खान से पहले कई एक्टर्स हैं, जो सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फैंस मिटिंग में कहा कि वह सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं. बता दें, शाहरुख ने बताया था कि उनकी सिगरेट की इतनी बुरी लत थी कि वह दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट फूंक दिया करते थे. जन्मदिन पर शाहरुख खान ने मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम में कहा, एक गुडन्यूज है, कि मैं अब स्मोकिंग नहीं करता हूं'. एक्टर ने कहा कि सिगरेट छोड़ने के बाद सांस फूलने की समस्या कम होगी. बता दें, शाहरुख खान पब्लिकली सिगरेट पीने पर जुर्माना भी भर चुके हैं.

सलमान खान

जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान कभी चेन स्मोकर हुआ करते थे, लेकिन साल 2012 में सलमान ने सिगरेट छोड़ने का सराहनीय फैसला लिया. दरअसल, सलमान ने Trigeminal Neuralgia (सुसाइड डिजीज) ट्रीटमेंट के चलते स्मोकिंग करना छोड़ दिया था.

आमिर खान

स्मोकिंग करने वाले स्टार में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी शामिल था. आमिर खान को कई बार स्मोकिंग करते देखा गया है, लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल और अपने बच्चों के खातिर आमिर खान ने स्मोकिंग से तौबा कर लिया. साल 2011 में आजाद होने के बाद आमिर खान ने सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया.

रणबीर कपूर

बॉलीवुड के 'एनिमल' रणबीर कपूर को भी सिरगेट पीने की बुरी लत थी. दरअसल, फिल्म बर्फी के सेट पर अनुराग बसु ने रणबीर से कह दिया था कि वह सिगरेट नहीं पियेंगे. साल 2011 की बात है, जब मां नीतू कपूर के लाख समझाने के बाद रणबीर ने अपनी इस आदत पर फुलस्टॉप लगाने की ठान ली थी. वहीं, बेटी राहा होने के बाद रणबीर कपूर ने सिगरेट पीना बिल्कुल छोड़ दिया है.

ऋतिक रोशन

ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन भी सिगरेट पीने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल थे. साल 2019 में ऋतिक रोशन ने इस मुसीबत से पीछा छुड़ाने का प्रयास किया था. ऋतिक ने सिगरेट को वायरस बताया था. साथ ही एक एलन कैरी की किताब ईजी वेज टू स्टॉप स्मोकिंग के बारे में भी खुलासा किया था. बता दें, ऋतिक ने इस बुक को पूरी पढ़ने से पहले ही सिगरेट पीना छोड़ दिया था.

अजय देवगन

बॉलीवुड के 'सिंघम' इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. बता दें, अजय देवगन भी फिल्मों में और रियल लाइफ में खूब सिरगेट पिया करते थे. साल 2018 में फिल्म रेड के दौरान अजय देवगन ने सिगरेट पीना छोड़ दिया था. शाहरुख खान की तरह अजय भी दिन में 100 से ज्यादा सिगरेट पी लिया करते थे. वहीं, पत्नी काजोल और बेटी निसा के फोर्स करने और पब्लिकली सिगरेट पीने पर लगे जुर्मानों के चलते अजय ने सिगरेट पीना छोड़ दिया.

सैफ अली खान

वहीं, बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सैफ अली खान आज एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं. 50 की उम्र पार कर चुके सैफ अली खान पर्सनैलिटी में आज भी 25 साल के एक्टर्स को हैंडसमनेस में मात देते हैं. सैफ भी कभी सिगरेट की लत से परेशान थे, लेकिन साल 2007 में सैफ अली खान को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें माइनर अटैक भी आया था, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस हादसे के बाद से सैफ ने फिर कभी सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.

ये भी पढे़ं :

इन 7 फिल्मों में 'एनिमल' से भी खतरनाक विलेन बने थे शाहरुख खान, दर्शकों की भी कांप उठी थी रूह

ना बालकनी में आए, ना पार्टी की, इस बार अलग अंदाज में 'किंग खान' ने मनाया जन्मदिन, देखें SRK के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

WATCH: 'मैं सुहाना की साइड लूंगा...' शाहरुख खान ने प्रॉपर्टी के बंटवारे पर कही ये बात, बर्थडे पर किंग खान ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.